Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Yuzvendra Chahal : RR के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, पर्पल कैप पर भी कब्जा

Yuzvendra Chahal : RR के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, पर्पल कैप पर भी कब्जा

By Abhimanyu 
Updated Date

Yuzvendra Chahal broke Shane Warne’s Record : आईपीएल 2024 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 2 विकेट चटकाए। इसी के साथ चहल ने मौजूदा सीजन में 10 विकेट भी पूरे किए और पर्पल कैप अब उनके पास हैं। वहीं, चहल अब राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।

पढ़ें :- Video: गुजरात टाइटंस के कोच से ट्रेनिंग ले रहे स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या; रेड बॉल क्रिकेट में कमबैक की तैयारी

आईपीएल 2022 सीजन से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेल रहे युजवेंद्र चहल ने 36 मैचों में 58 विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मैच में 2 विकेट हासिल करने के साथ राजस्थान रॉयल्स टीम के पूर्व कप्तान शेन वार्न (Shane Warne) के 13 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया। शेन वार्न ने साल 2008 से लेकर 2011 तक राजस्थान टीम के लिए बतौर कप्तान खेला उन्होंने 55 मैचों में 57 विकेट हासिल किए थे। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने पहले आईपीएल सीजन का खिताब जीता था।

बता दें कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी तक सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम है, सिद्धार्थ ने 76 मैचों में 65 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन हैं जिन्होंने 78 मैचों में 61 विकेट हासिल किए हैं।

इसके अलावा चहल अपने आईपीएल करियर में एक और उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। उन्होंने 150 मैचों में खेलते हुए 21.25 के औसत से 197 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह अपने अगले मैच में तीन विकेट चटकाते हैं तो चहल आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को अपना अगला मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है।

पढ़ें :- Rahul Dravid नई शुरुआत के लिए तैयार; इस IPL टीम ने नियुक्त किया अपना हेड कोच
Advertisement