नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के निजी जीवन में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चहल के पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) संग रिश्ते में अनबन की ख़बरें है। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं चहल ने सोशल मीडिया से उन तस्वीरों को भी हटा दिया जो धनश्री से जुड़ी हुई थी। इसके बाद से दोनों के तलाक की जोर-शोर से चर्चा हो रही है। हालांकि इस मामले पर दोनों में से किसी ने कुछ नहीं कहा है। इसी बीच अब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) संग नजर आए है। जहां कैमरा देखते ही चहल ने अपना चेहरा भी छिपा लिया।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
पढ़ें :- Budget 2026 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी 9वां बजट, पहली बार रविवार को पेश होगा आम बजट
मिस्ट्री गर्ल संग दिखे चहल
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) संग स्पॉट हुए हैं। मुंबई के जुहू में चहल को एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) संग देखा गया था। चहल एक लड़की के साथ कार में नजर आए। वहीं जब मीडिया के कैमरों ने उन्हें कैद करना चाहा तो भारतीय क्रिकेटर ने अपना चेहरा छिपा लिया। इसके बाद से चर्चाएं है कि कहीं धनश्री और चहल के तलाक की खबरों की वजह ये मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) तो नहीं है।
तलाक का औपचारिक ऐलान होना बाकी
साल 2023 के दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपने इंस्टाग्राम में यूजर नेम से सरनेम चहल हटा दिया था। उन्होंने एक स्टोरी भी शेयर की थी और लिखा था नई जिंदगी आ रही है। तब भी दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें हुई थी। हालांकि जल्द ही ये मामला शांत हो गया। लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का तलाक होना तय है। इसका औपचारिक ऐलान बाकी है।
पढ़ें :- RCB vs UPW Head to Head : आज आरसीबी और यूपी वॉरियर्ज़ की होगी भिड़ंत; जानें- किसका पलड़ा रहा भारी
2020 में हुई थी शादी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की पहली मुलाकात लॉक डाउन के दौरान हुई थी। धनश्री ने एक रियलिटी शो पर बताया था कि चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए कॉन्टैक्ट किया था। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया। जल्द ही दोनों ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया। चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में धूमधाम से शादी रचा ली थी।