Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. इस तरह से नाश्ते में बनाये चीला,जानिये विधि

इस तरह से नाश्ते में बनाये चीला,जानिये विधि

By प्रिया सिंह 
Updated Date

चीला बनाना बेहद ही आसान है यह रेसिपी बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है तो आज हम आपको बताएंगे किस तरह से शीला बनाएं|

पढ़ें :- Pav Bhaji Recipe: चटोरी जुबान को चखाएं स्ट्रीट स्टाइल पाव भाजी एट होम, बनाने का ये है बेहद आसान तरीका

पोहा बनाने की सामग्र

-2 कप पोहा

-1 प्याज बारीक कटा हुआ

– 1/2 छोटा चम्मच जीरा

पढ़ें :- Make Blueberry Muffins at home: आज बच्चों के लिए घर में इस तरह से बनाएं ब्लूबेरी मफिन

-11/2 छोटा चम्मच नींबू का रस

-1/2 छोटा चम्मच -चीनी- नमक स्वादानुसार

-2 छोटे चम्मच तेल

-2 बड़े चम्मच बारीक कटा हरा धनिया

– 1 हुई हरी मिर्च बारीक कटी

पढ़ें :- Pyaaz Ki Kachori: जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी खाने बेहद पसंद, तो ऐसे घर में करें ट्राय

-1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर –

सबसे पहले पोहा को धोकर तुरंत उसका पानी निकाल लें और एक बड़े कटोरे में अलग रख दें और अब मध्यम आकार का प्याज, हरी मिर्च और कुछ हरा धनिया काट लें और एक पैन गरम करें |पोहे को अच्छे से पीश ले उसमें सारी चीजें अच्छे से मिक्स कर ले और तवा पर शेक लें|

Advertisement