आगरा। यूपी के आगारा जिले में शुक्रवार को छठवां ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ‘जीटीफ-2024’ (6th Global taj international film festival 2024) का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया है। फेस्टिवल में 20 देशों की 100 फिल्में आई। इनमें से 30 फिल्मों का चयन किया गया है। इनका फेस्टिवल में प्रदर्शन किया जाएगा।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
फिल्म फेस्टिवल डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विवेकानंद परिसर स्थित जेपी सभागर में 17 नवम्बर तक चलेगा। समय है प्रातः 8 बजे से। इसका आयोजन ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आईटीएचएम संस्थान, डॉ.बी.आर. आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के संयुक्त बैनर तले किया गया है।
फेस्टिवल में भारत समेत लगभग 12 से अधिक देशों की फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। शनिवार को फिर से स्क्रीनिंग का दौर शुरू होगा जिसमें फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। ज्यूरी से तय होने के बाद फेस्टिवल में तीन दिन सभी चयनित प्रोजेक्टों की स्क्रीनिंग की जाएगी। ज्यूरी सदस्य फिल्मों को अंक प्रदान करेंगे। उसी आधार पर निर्माता और निर्देशकों को पुरस्कार दिए जाएंगे। फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक सामाजिक सरोकारों पर आधारित संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। समारोह में इटली, पुर्तगाल, फ्रांस, यू.एस.ए., अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल, कनाडा, जर्मनी, नॉर्वे आदि कई देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही भारत के लगभग सभी प्रदेशों की फिल्म्स आ रही हैं, जिनको चयन के बाद तीन दिन स्क्रीन किया जाएगा।
फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ (The Secret of Devkali) की लेखिका नेहा सोनी ने बताया कि उनकी फिल्म क्लोजिंग में जा रही है। इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट,राइटर, डायरेक्टर व प्रोड्यूसर मौजूद थे। चौहान प्रोड्क्शन (Chauhan Production) के बैनर तले बनी ये फिल्म जल्द ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होगी। यह फिल्म प्रिंस चौहान और नीरज चौहान द्वारा निर्मित है और इसे नेहा सोनी ने लिखा है। बता दें कि इस फिल्म की कहानी देवकाली नाम के गांव के ईद-गिर्द घूमती है, जिसका सस्पेंस और थ्रिलर दर्शकों को काफी रोमांचित करेगा। इस फिल्म में नीरज चौहान मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
फिल्म की लेखिका नेहा सोनी (Neha Soni) ने बताया, इस फिल्म को देशभर के थिएटर में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही कई भाषाओं में भी इस फिल्म को रिलीज करने की तैयारी है। इस फिल्म का स्विक्वल भी लाने की योजना है। कई जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इस टीजर के रिलीज होने के बाद खुद को इसे देखने से नहीं रोक सके। उनका कहना है कि, फिल्म ‘द सीक्रेट ऑफ देवकाली’ का टीजर अभी तक की फिल्मों के टीजर से बिल्कुल अलग है, जो सभी दर्शकों को खुद-ब-खुद सिनेमाहाल तक खींच लायेगा। इस फिल्म में आपको नए चेहरे देखने को मिलेंगे। जो अपने अभिनय से सबको रोमांचति कर देंगे। कहा जा रहा है कि,आने वाले समय में ये चेहरे साउथ की फिल्मों में किरादार निभाने वाले लोगों को टक्कर दे सकते हैं।