मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Bollywood actor Dharmendra) के निधन के तीन दिनों बाद आज गुरुवार को उनके परिवार के सदस्यों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड (Taj Lands And in Bandra) में किया जाएगा। शाम 5 बजे से शुरू होने वाली इस प्रार्थना सभा को परिवार वालों ने नाम दिया है ‘जिंदगी का जश्न’। चर्चा है कि इस प्रार्थना सभा में मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Bollywood Singer Sonu Nigam) भी धर्मेंद्र के यादगार गीतों पर प्रस्तुति देने वाले हैं।
पढ़ें :- VIDEO- धर्मेंद्र के घर के बाहर पैपराजी का जमावड़ा देख आपा खो बैठे सनी देओल, पैप्स को दी गाली- शर्म नहीं आती, घर पर मां-बाप नहीं हैं?
धर्मेंद्र के घर पहुंचे बॉबी देओल
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video : 'जय और वीरू' की दोस्ती आज भी है गहरी और अटूट, जब दोस्त धर्मेंद्र का हाल जानने खुद गाड़ी चलाकर उनके घर पहुंचे अमिताभ बच्चन
प्रेयर मीट से पहले देओल परिवार एक साथ धर्मेंद्र के घर पर इस समय मौजूद है। बॉबी देओल भी धर्मेंद्र के घर पहुंचे हैं।