Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Abbas Ansari : मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास पहुंचा गाजीपुर, पिता की कब्र पर पढ़ेगा फातिहा; दो दिन जिला जेल रहेगा ठिकाना

Abbas Ansari : मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास पहुंचा गाजीपुर, पिता की कब्र पर पढ़ेगा फातिहा; दो दिन जिला जेल रहेगा ठिकाना

By Abhimanyu 
Updated Date

Abbas Ansari : गाजीपुर में दिवंगत डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की कब्र पर आज बुधवार को फातिहा पढ़ी जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए मऊ सदर से विधायक और मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) भी पहुंच चुका है। नवंबर 2022 से जेल में बंद अब्बास करीब 17 महीने बाद घर गाजीपुर आया है।

पढ़ें :- मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को पिता के फातिहा में शामिल होने की सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए पैरोल मिलने पर मंगलवार की देर शाम 7:40 बजे अब्बास को कड़ी सुरक्षा में पचलाना जेल से गाजीपुर के लिए रवाना किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उसे कासगंज जेल से गाजीपुर लाया गया है। फातिहा पढ़ने के बाद अब्बास को गाजीपुर जिला कारागार के उसी कड़ी सुरक्षा वाले बैरक में रखा जाएगा, जहां मुख्तार के भाई व सांसद अफजाल अंसारी को रखा गया था।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिसके बाद मुख्तार के जनाजे में बड़े बेटे अब्बास के शामिल होने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिल पायी थी। हालांकि, फातिहा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। जिसके बाद कोर्ट ने 10, 11 और 12 अप्रैल के लिए पेरोल स्वीकृत की। अब्बास बुधवार को मुहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान जाकर अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ेगा, फिर जिला जेल लाया जाएगा।

Advertisement