Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. हिजाब में एक्ट्रेस हिना खान पहुंची हाजी अली दरगाह शरीफ, शेयर की तस्वीरें

हिजाब में एक्ट्रेस हिना खान पहुंची हाजी अली दरगाह शरीफ, शेयर की तस्वीरें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) शुक्रवार को मुंबई के हाजी अली दरगाह शरीफ ( Haji Ali Dargah Sharif) पहुंची। यह जानकारी एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) से खुद अपनी सोशल मीडिया के अकाउंट इंस्टाग्राम के जरिये दी है। साथ ही उन्होंने कई तस्वीरों को भी शेयर किया है।

पढ़ें :- Cancer Treatment के बीच क्रिसमस हॉलीडे एंजाय करती नजर आयीं TV actress Hina Khan, शेयर की तस्वारें

एक्ट्रेस हिना खान अपने कैंसर ट्रीटमेंट के बीच शुक्रवार को सुबह ही हाजी अली दरगाह शरीफ पहुंची थी। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक लेगिंग, व्हाइट शर्ट के साथ ब्लैक कलर का हिजाब पहना नजर था। हालंकि इन तस्वीरों में उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है।

क्योंकि उन्होंने सामने से अपनी कोई फोटो शेयर नहीं की है। एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पर हाजी अली दरगाह शरीफ( Haji Ali Dargah Sharif) के बाहर की, अंदर मजार की और चादर की दुकानों और समुंदर किनारे की तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस हिना खान (Actress Hina Khan) ने कैप्शन में लिखा है- ‘फज्र हाजी अली में, जुमा मुबारक, दुआ.’ हिना खान की इस पोस्ट पर फैंस भी उनके लिए दुआएं करते नजर आ रहे हैं।

 

पढ़ें :- Hina Khan की तारीफों के पुल बांधते दिखी Ashnoor Kaur, कहा- बहुत मजबूत महिला...
Advertisement