Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह व जैकी भगनानी को मिला ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह व जैकी भगनानी को मिला ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड

By Sudha 
Updated Date

बॉलीवुड । आज 21 जून है यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है । जी हां दोस्तों आज International Yoga Day का दिन है । बताते चले कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवसपरअभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी को ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड दिया गया। बताते चले कि शनिवार 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उत्सव मनाया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को ‘फिट इंडिया कपल’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार

सरकार की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अवसर पर ‘फिट इंडिया कपल’ का पुरस्कार मिला, अवॉर्ड पकर अभिनेत्रीये रकुल ने कहा कि वह बहुत गर्व और खुशी की बात है। हमें उम्मीद है कि हम लोगों को फिटनेस के बारे में प्रेरित कर सकेंगे, जिससे वो इसे अपने जीवन का हिस्सा बना सकें।’

अवॉर्ड पाने के बाद जैकी भगनानी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ‘संडे ऑन साइकिल’ जैसी कई पहल कर रहे हैं। यह अद्भुत लगता है और मुझे यहां सभी के साथ होने पर गर्व है।’ इसके साथ ही जैकी भगनानी ने बताया कि उन्होंने भी अपना वजन 75 किलो कम किया है, एक समय वो 150 किलो के थे।’ अब आप को पता लगा कि ये जोड़ी फिट कपल का आवर्ड क्यों पााई। क्योंकि इस जोड़ी ने सिर्फ योग से अपने फैट को कम कर खुद को फिट रखी हैं। है न योग कमाल का।

 

 

पढ़ें :- इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, जानें कैसे गई जान?
Advertisement