Adnan Sami Reaction On Operation Sindoor: भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए मिसाइल अटैक किया और पहलगाम में हुए हमले का बदला ले लिया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कुल मिलाकर, 9 जगहों को निशाना बनाया गया है. इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. जिसे सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर किया है. वहीं इस खबर को सुनकर पूरे देश में खुशी की लेहर है.
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
इसी बीच सिंगर अदनान सामी ने भी इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने सराहना करते हुए कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. सिंगर अदनान सामी ने हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं. उन्होंने पहलगाम हमले पर भी अपना रिएक्शन दिया था. वहीं अब उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपनी खुशी जाहिर की है.
#OperationSindoor pic.twitter.com/qzXPM5lAMT — Adnan Sami (@AdnanSamiLive) May 7, 2025
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
बता दें, अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘जय हिंद.’ इसके साथ ही तिरंगे वाली इमोजी भी पोस्ट की है. इसके अलावा, अदनान ने एक पोस्टर और शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ‘सिंदूर से तंदूर तक.’ वहीं उन्होंने इनके पोस्ट्स के अलावा दो एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें न्यूज एंकर के सिर पर गन तानी हुई है. इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंटर इस समय. ऑल इज वेल.’