Mohanlalganj : लखनऊ के मोहनलालगंज से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचा लिया। यह घटना 11 नवंबर 2025 को ग्राम कूढ़ा में हुई, जहाँ गुड्डू (लगभग 32 वर्ष) नामक व्यक्ति ने घरेलू विवाद से इतना तंग हो गया कि अपने कमरे में बंद होकर फांसी लगाने का प्रयास किया।गुड्डू के भाई विशाल पुत्र कालिका ने मोहनलालगंज थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना मोहनलालगंज की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया।
पढ़ें :- 'विपक्ष का विकास से कोई लेना-देना नहीं, वे सिर्फ गुंडागर्दी, अपराध, माफिया राज से जुड़े...' बजट पर चर्चा से पहले बोले डिप्टी CM केशव प्रसाद
पुलिस ने लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी में फांसी लगाने का प्रयास कर रहे गुड्डू को समय रहते बचा लिया। बता दें कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि गुड्डू शराब के नशे में था और पत्नी से हुए विवाद के कारण आवेश में आकर यह कदम उठाने की कोशिश कर रहा था।पुलिस टीम और परिजनों की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई से एक जान बचाई जा सकी। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की है। इस बचाव अभियान में आरक्षी किशन जायसवाल और आरक्षी सत्येंद्र शामिल थे।
मोहनलालगंज पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर है।