Indian Government banned Pakistan YouTube channels: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से में है. इस जघन्य घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. वहीं इस घटना की वजह से एक बार फिर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते बिगड़ गए हैं. ऐसे में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
इसी बीच हिंदुस्तान की सरकार ने पाकिस्तान को एक बड़ा झटका दे दिया है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला? पाकिस्तान को हिंदुस्तान ने एक बार फिर बड़ा झटका दे दिया है. भारत ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है. इस लिस्ट में GNN, Geo News, Dwan News, SAMAA TV जैसे कई चैनल्स के नाम शामिल हैं.
बता दें, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकी घटना के बाद भारत की सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार में पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस हमले में 26 लोग मारे गए. भारत ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा बताया. ऐसे में इस आतंकी हमले के बाद से पूरा भारत गुस्से की आग में जल रहा है. वहीं भारत सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए न सिर्फ सिंधु जल संधि को निलंबित किया, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए. अब डिजिटल मोर्चे पर भारत ने पाकिस्तान के उन यूट्यूब चैनलों को निशाना बनाया, जो भारत के खिलाफ जहर उगल रहे थे. बता दें कि सरकार के सूत्रों का कहना है कि ये चैनल ‘झूठी और भ्रामक कहानियां’ फैलाकर देश में अशांति भड़काने की कोशिश कर रहे थे.
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश