Mawra Hocane Instagram Account ban: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में इंस्टाग्राम पर बैन का सामना करना पड़ रहा है. मावरा होकेन, जिन्हें देश में दर्शकों ने ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज में काफी पसंद किया था. अब एक्ट्रेस अपने फैंस से कनेक्ट नहीं कर पाएंगी. हनिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और अन्य के बाद भारत में उनका अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है.
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
इस साल की शुरुआत में ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के साथ भारतीय स्क्रीन पर वापसी करने वाली मावरा होकेन को देश में इंस्टाग्राम पर बैन का सामना करना पड़ रहा है. पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर, यह बात नेटिजेंस के संज्ञान में आई है कि पाकिस्तानी अभिनेता अब सोशल नेटवर्किंग प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए अपने भारतीय फैंस से नहीं जुड़ेंगे.
मावरा होकेन का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन हो गया है. हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान और आतिफ असलम के बाद, मावरा का इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल भारत में नहीं देखा जा सकेगा. ‘सनम तेरी कसम’ की दोबारा रिलीज की सफलता के बाद मावरा ने जूम से खास बातचीत में बताया कि उन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिल रहे हैं.
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
उन्होंने कहा ‘कुछ भी तय नहीं है, लेकिन बहुत से लोग मुझसे संपर्क कर रहे हैं और मैं अभी यह नहीं कह सकती कि हम व्यावहारिक रूप से प्रोजेक्ट कैसे करेंगे, लेकिन बातचीत चल रही है और स्क्रिप्ट पढ़ने में थोड़ा समय लगता है. जैसे ही मुझे सभी स्क्रिप्ट पढ़ने का समय मिलेगा.’ उन्होंने आगे कहा ‘इतने सारे ऑफर मिलना अच्छा है, लेकिन कुछ भी तय करने से पहले हमें कई व्यावहारिक चरण देखने होंगे.’