Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश का बीजेपी पर तंज: बोले- गोरखपुर में गोरख धंधा, 5000 करोड़ में बन रही 90 किलोमीटर सड़क

अखिलेश का बीजेपी पर तंज: बोले- गोरखपुर में गोरख धंधा, 5000 करोड़ में बन रही 90 किलोमीटर सड़क

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि गोरखपुर में गोरख धंधा देखा। सपा की सरकार में समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Samajwadi Purvanchal Expressway) की जो योजना थी, आज उसी का नाम बदल कर लिंक एक्सप्रेस वे कर दिया गया है, जो आजमगढ़, संतकबीरनगर होकर गोरखपुर को जोड़ेगी। यह 90 किलोमीटर की सड़क है और 5000 करोड़ में बन रही है।

पढ़ें :- डबल इंजन वालों ने बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई हैं उनमें से लखनऊ वाला इंजन गायब है, बाराबंकी में बोले अखिलेश यादव

सड़क न आठ लेन की और न ही सिक्स लेन की है। अब अंदाजा लगाइए कि एक किलोमीटर की सड़क कितनी लागत में बन रही है। यह बाते पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद में पूर्व सांसद स्वर्गीय सुरेंद्र यादव की द्वितीय पुण्य तिथि में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सदन में 46 और 56 की बात करते हैं, लेकिन आज तक उसका रिकॉर्ड नहीं दे पाए। पिछला चुनाव सपा ने अच्छा लड़ा। पूरा देश देख रहा था कि समाजवादी की सरकार बनने जा रही है, लेकिन कुछ सीटे हम लोग कम वोटों से हार गए। आखिरी वक्त में जो इंतजाम होता है, वह हम लोग नहीं कर पाए और सपा की सरकार बनते-बनते रह गई।

भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जो बजट पढ़ा होगा, उसे पता होगा कि उसमें भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इतने रोजगार दे दिया कि अब कोई बेरोजगार नहीं बचा है। उन्होंने जो आंकड़ा दिया कि उसमें कहा कि 100 में केवल चार लोग बेरोजगार रह गए हैं। बताओ कौन मानेगा, इस बात को। इतना ही नहीं, कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था वन ट्रिलियन डालर बना देंगे। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि प्रदेश का गरीब वन ट्रिलियन डॉलर समझ नहीं पाएगा। यह अर्थव्यवस्था को कहां ले जाना चाहते हैं, यह पता नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि अपने झूठ को सच करने के लिए अमेरिका से कंपनी बुलाई है। उसे 200 करोड़ रुपये दे रहे हैं। जो घरों में टीवी पहुंच गया, उसके चैनल के लोगों को 2000 करोड़ दे रहे हैं। जिससे जनता वन ट्रिलियन डॉलर की रणनीति समझ में न पाए। वन ट्रिलियन डॉलर की व्यवस्था यही है कि आप की सड़कों पर सांड घूमेंगे।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, अब मिर्जापुर से इनको बनाया प्रत्याशी

नगर निकाय चुनाव चल रहा है, क्या भाजपा ने नाली ठीक कराई, कूड़े हटवाया। नालियां तो दूर भाजपा के लोगों ने कहा कि वे गंगा मईया की सफाई कर देंगे। गंगा मईया की सफाई तो नहीं हुई, पर अरबों रुपये के बजट की सफाई हो गई। गंगा मईया तब तक साफ नहीं हो सकती है, जब तक शहरों की नालियां न साफ हो जाए।

पूर्व सीएम ने कहा कि एक उद्योग पति के वहां छापा पड़ा है। पिछले तीन दिन से इनकम टैक्स के लोग वहां पर हिसाब-किताब लगा रहे हैं। सुनने में यह भी आ रहा है कि जो मोबाइल के व्हाट्सएप है, उसमें बड़े-बड़े नेताओं के व्हाट्सएप है। वह सब नंबर भारतीय जनता पार्टी के हैं। दिल्ली की एजेंसी उत्तर प्रदेश में छापा मार रही है और उत्तर प्रदेश की एजेंसी दिल्ली में छापा मार रही है।

एक उद्योग पति पर आरोप है कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय का वाईफाई इस्तेमाल कर रहा है। इसकी धोखाधड़ी करके न जाने कितने लोगों से पैसा वसूला? उत्तर प्रदेश की एसटीएफ व्यापारी को पकड़ने जा रही है। तंज कसते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं कि डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही हो। यूपी में महंगाई चरम सीमा पर है।

Advertisement