मुबई। आने वाले नए साल में अभिनेता अक्षय कुमार (actor akshay kumar) चार से पांच फिल्मे लेकर आ रहे है। इनमें सबसे बड़ी फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक फिल्म का 30 सकेंड का एक किल्प डाला है। इस फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे। वीडियो शेयर करते हुए उन्होने देशवासियों को क्रिसमस कि बधाई भी दी है।
पढ़ें :- Video-अक्षय कुमार ने फैंस को क्रिसमस के मौके पर दिया बड़ा गिफ्ट,वीडियो पोस्ट कर ‘वेलकम टू द जंगल’ की दिखाई झलक
Wishing one and all a very Merry Christmas from the giant cast of Welcome to the Jungle!
In cinemas 2026.
Never have I ever been part of something so big…none of us have. We can’t wait to present our gift to you. It’s a wrap, people!
Well done, gang. Such a huge effort from… pic.twitter.com/4In3yFNBg7— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 25, 2025
अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर बताया कि वेलकम टू द जंगल फिल्म की की शूटिंग पूरी हो चूकी है। उन्होने कहा कि वेलकम टू द जंगल की पूरी टीम की तरफ से आप सभी को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 2026 में आ रही है। मैं कभी भी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं रहा। इस फिल्म में काम करने वाले कोई भी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं रहा है। हम आपको अपना तोहफ़ा देने का इंतज़ार नहीं कर सकते। काम पूरा हो गया है दोस्तों और बहुत बढ़िया हुआ है। इस फिल्म में 18 से 20 बड़े अभिनेता है। वेलकम टू द जंगल में प्रमुख रूप से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, लारा दत्ता, तुषार कपूर, पुनीत इस्सर के साथ और भी कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में एक चीज देखने लायक है। अभिनेता अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आ रहे हैं। एक में उनके पूरे व्हाइट बाल नजर आ रहे हैं और काफी बूढ़े लग रहे हैं। वहीं दूसरे में यंग नजर आ रहे हैं। पूरी कास्ट आर्मी की ड्रेस में नजर आ रही है।