Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट,सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

कश्मीर में आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट,सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ सोनौली महराजगंज :: कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पढ़ें :- 09 जनवरी 2026 का राशिफल: आज आप कर सकते हैं नई शुरुआत, आय के नए स्रोत बनेंगे...जानिए किन राशियों की बदलेगी किस्मत?

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सुरक्षा के मद्देनज़र गश्त तेज कर दी है। नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों की गहन तलाशी ली जा रही है। बिना पहचान पत्र के किसी को भी सीमा पार करने की अनुमति नहीं दी जा रही।

एसएसबी के अधिकारियों के अनुसार कुछ स्थानो पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। नेपाल से लगती खुली सीमा का फायदा उठाकर आतंकियों के भारत में प्रवेश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है और सीमावर्ती गांवों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। वहीं खुफिया एजेंसियां भी नेपाल के रास्ते संभावित घुसपैठ को लेकर निगरानी बनाए हुए हैं।

जनपद के सोनौली, ठूठीबारी, बभनी और अन्य बॉर्डर पोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।

पढ़ें :- सर्द हवाओं के बीच उम्मीद की लौ—अनिल अग्रवाल ने जरूरतमंदों को बांटा स्नेह और कंबल

बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा के चलते लोगों की आवाजाही पर आंशिक असर पड़ा है, लेकिन सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जा रही है।

Advertisement