Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Amarnath Yatra Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन में 5 बसों की टक्कर; 36 श्रद्धालु घायल

Amarnath Yatra Accident: अमरनाथ यात्रा के दौरान रामबन में 5 बसों की टक्कर; 36 श्रद्धालु घायल

By Abhimanyu 
Updated Date

Amarnath Yatra Accident: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार सुबह अमरनाथ यात्रा के दौरान एक हादसा हो गया। यहां पर यात्रियों को ले जा रही पांच बसों की टक्कर हो गयी है। इस हादसे में 36 श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक बस ने पीछे से चार बसों को टक्कर मार दी।

पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य

समाचार एजेंसी पीटीआई को अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रामबन जिले में पांच बसों के आपस में टकरा जाने से कम से कम 36 अमरनाथ तीर्थयात्री मामूली रूप से घायल हो गए। ये बसें जम्मू के भगवती नगर से दक्षिण कश्मीर के पहलगाम बेस कैंप की ओर जा रहे काफिले का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 8 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंद्रकूट के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्रियों का काफिला नाश्ते के लिए निर्धारित विश्राम स्थल चंदरकोट में रुका हुआ था। तभी एक बस के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और उस बस ने खड़ी बाकी बसों को टक्कर मार दी, जिससे कई बसों को क्षति पहुंची और यात्रियों को चोटें आईं। हादसे में घायल 36 यात्री में से अधिकांश को मामूली चोटें आई हैं। जबकि तीन से चार यात्रियों की चोटें ऐसी हैं कि उन्हें आगे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

Advertisement