Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Amrita Puri Bought a House: मुंबई में Amrita Puri ने खरीदा आलीशान घर, 37 करोड़ बंगले में क्या है खासियत

Amrita Puri Bought a House: मुंबई में Amrita Puri ने खरीदा आलीशान घर, 37 करोड़ बंगले में क्या है खासियत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Amrita Puri Bought a House: फिल्म ‘आयशा’, ‘काई पो चे’ और ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के जरिए लोगों के दिलों पर छाने वाली एक्ट्रेस अमृता पुरी (Amrita Puri) इस वक्त अपने नए घर को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत से मुंबई शहर में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. एक्ट्रेस अमृता पुरी ने शहर की फेमस जगह वर्ल्ड वन में घर खरीदा है. एक्ट्रेस का अपार्टमेंट लगभग 5,446.53 वर्ग फीट के शानदार एरिया में बना हुआ है.

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

रिपोर्ट्स के अनुसार अमृता पुरी (Amrita Puri) ने इस घर के लिए 2.22 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क दिया है. खास बात ये है कि एक्ट्रेस से पहले अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर समेत कई स्टार्स यहां घर खरीद चुके हैं.


अमृता पुरी ने ये घर अपने पिता आदित्य पुरी और मां के साथ खरीदा है. बता दें कि एक्ट्रेस के पिता एचडीएफसी बैंक के पूर्व एमडी रह चुके हैं.बात करें अमृता पुरी के करियर की तो एक्ट्रेस सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा कई बार दिखा चुकी हैं.


अमृता पुरी सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें हजारों लोग फॉलो करते हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं.
बताते चलें कि अमृता पुरी ने अपने करियर की शुरुआत सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘आयशा’ से की थी. इसमें उनके काम को काफी सराहा गया था.

पढ़ें :- बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म भी नहीं रोक पाई रफ्तार
Advertisement