Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani and Radhika Merchant’s wedding) की रस्में पूरी धूमधाम के साथ शुरू हो गई हैं। सभी बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज इस शादी के हर एक पल का हिस्सा बन रहे हैं। सभी के आउटफिट्स भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सराहे जा रहे हैं लेकिन इसी बीच सबकी नजर एक ऐसे शख्स पर जाकर अटक गई है जिनके आगे बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी फीके पड़ रहे हैं।
पढ़ें :- पद्म श्री पुरस्कार विजेता शंकर महादेवन ने अपना गूंगुनालो ऐप किया लांच, सिंगर अब आसानी से इस पर बना सकते है अपना भविष्य
हम बात कर रहे हैं राधिका मर्चेंट की बहन अंजली मर्चेंट (Anjali Merchant) की। अपने खूबसूरत से सादगी भरे लुक्स को लेकर आजकल अंजली मर्चेंट (Anjali Merchant) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हैं। हाल ही में हुई हल्दी की रस्म में भी अंजली मर्चेंट का लुक सबसे अलग ओर एलिगेंट था। आखिर उनके लुक में क्या-क्या खास रहा।
सिल्क हमेशा से ही बहुत रॉयल फैब्रिक माना जाता है। अंजली ने भी अपने हल्दी लुक के लिए सिल्क के लहंगे को पिक किया। लहंगे को और ज्यादा खूबसूरत बनाने का काम किया उसके कलर पेलेट ने। लहंगा ओवरऑल ब्राइट कलर्स की शेड में था जो अंजली के ग्लो को और ज्यादा हाइलाइट कर रहा था।
पढ़ें :- अभिनेत्री भूमि पेडनेकर क्राइम-थ्रिलर फिल्म दलदल में करेंगी डीसीपी का अभिनय, 240 से अधिक देशों में होगी रिलीज
ब्राइट पिंक लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्ट करता हुआ पर्पल ब्लाउज और येलो दुपट्टा मेजर फैशन गोल्स सेट कर रहा था। अगर किसी फंक्शन के लिए आप भी लहंगा पहनना चाह रही हैं तो कुछ इसी तरह का कलर कॉन्ट्रास्ट वाला लहंगा पिक कर सकती हैं। ये पूरे लुक को एक फैंसी ओर एलिगेंट टच दे रहा था। ऐसे ही छोटी-छोटी एक्सेसरीज आपके ओवरऑल लुक को एन्हांस करने का काम करती हैं इसलिए इनके साथ एक्सपेरिमेंट करना ना भूलें। ज्वैलरी की बात करें तो उन्होंने इसे काफी मिनिमल रखा।
अंजली Anjali के लुक से आप ये टिप ले सकती हैं। उनके लुक में जान डालने का काम उनके मिनिमल और ग्लोइ मेकअप ने किया। उन्होंने आंखों पर विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा और न्यूड आईशैडो कैरी किया। हाइलाइटर और रोजी पिंक ब्लश ने उन्हें नेचुरल पिंकिश ग्लो देने का काम किया। लिप्स पर ग्लासी पिंक लिपशेड और छोटी सी बिंदी में अंजली बहुत प्यारी दिखीं। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने क्लासिक पोनी को ऑप्ट किया।