Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को मिली एक और सफलता, पहली नेजल वैक्सीन को मिली DCGI की मंजूरी

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को मिली एक और सफलता, पहली नेजल वैक्सीन को मिली DCGI की मंजूरी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और सफलता मिली है। देश को पहली नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने बताया कि भारत बायोटेक द्वारा कोरोना के लिए बनाई गई देश की पहली नेजर वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

माना जा रहा है कि नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) आने से देश में कोरोना के खिलाफ और मजबूत से जंग लड़ा जा सकता है। बता दें कि भारत ने अभी तक 100 करोड़ कोविड टीकाकरण करके एक रिकॉर्ड कायम किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि, कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने एक बड़ी छलांग लगाई है।

भारत बायोटेक की नाक के रास्ते दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने लिखा कि इसके बाद यह दवा भारत में 18 साल से ज्यादा के लोगों को इमरजेंसी की हालत में दी जा सकेगी।

Advertisement