Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Arbi Kebab Recipe: आज नवरात्रि के अंतिम दिन बनाएं टेस्टी अरबी के कबाब

Arbi Kebab Recipe: आज नवरात्रि के अंतिम दिन बनाएं टेस्टी अरबी के कबाब

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Arbi Kebab Recipe: आज नवरात्रि का नवां दिन यानि नवमी है। आज व्रत का अंतिम दिन है। अगर आप पूरे नौ दिन आलू और कुटू के आटे की पूड़ी और अन्य चीजें खा खाकर बोर हो गई हैं तो आज आप लंच या डीनर में अरबी के कबाब ट्राई कर सकती हैं। खाने में टेस्टी के साथ साथ आपो कुछ अलग फील कराएगा। अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)बनाने में बहुत आसान होने के साथ साथ समय भी कम लगता है।

पढ़ें :- gud ke Gulgula recipe: आज मां कालरात्रि को लगाएं उनका प्रिय गुड़ से बने गुलगुलों का भोग, ये है इसकी आसान सी रेसिपी

Image Source Google

अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

2 कप उबले हुई अरबी

1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

पढ़ें :- Chaitra Navratri: आज नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की कृपा पाने के लिए लगाएं चावल की खीर का भोग, मां पूरी करेगी हर मनोकामना

1/2 कप कुट्टू का आटा

4 बारीक कटी हुई हरी मिर्च

सेंधा नमक स्वादानुसार

अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)  बनाने का तरीका

अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)  बनाने के लिए सबसे पहले अरबी को उबाल कर छील लें और अच्छे से मैश कर लें। अब एक बाउल में सारी सामग्रियों को रख लें और उन्हें अच्छी तरह से मिला लें और गोल आकार कबाब की तरह टिक्की बना लें।

पढ़ें :- Navratri Special: अष्टमी के दिन मां गौरी को लगाएं उनका प्रिय भोग नारियल का लड्डू

अब एक नॉनस्टिक पैन लीजिए और उसमें देसी घी गर्म कीजिए। फिर इसमें इन कबाब की टिक्कियों को हल्के हाथ और धीमी धीमी आंच पर फ्राई कर लीजिए। जब अरबी के कबाब (Arbi Kebab Recipe)लाल हो जाएं तो इसे इमली के व्रत वाली मीठी या खट्टी चटनी के साथ टेस्ट लें।

Advertisement