Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी ‘आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें’

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर बोले असदुद्दीन ओवैसी ‘आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें’

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  चौतरफा घिरे है।उद्घाटन को लेकर विपक्ष हावी है। पहले राहुल गांधी ने नए संसद भवन के उद्घाटन पर बोला था कि “संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है” अब इसी कड़ी में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) भी जुड़ गए हैं।

पढ़ें :- हम संविधान की रक्षा करेंगे, कोई भी शक्ति हिंदुस्तान के संविधान को खत्म नहीं कर सकती: राहुल गांधी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि- नए संसद भवन की जरूरत है, इसको कोई अस्वीकार नहीं कर जा सकता। हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।

लेकिन इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा नहीं होना चाहिए। क्योंकि यह शक्ति के पृथक्करण के सिद्धांत के ख़िलाफ़ है। उन्होंने मांग की उद्घाटन लोकसभा स्पीकर को करना चाहिए क्योंकि वह संसद के अभिरक्षक हैं। ओवैसी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं की आप पीछे हट जाइए और स्पीकर ओम बिड़ला को उद्घाटन करने दें। अगर प्रधानमंत्री ऐसा करेंगे तो हम कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अगर पीएम इस बात पर राजी हो जाते हैं तो एआईएमआईएम इस समारोह में शामिल होगी। अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी पार्टी नहीं जाएगी। ओवैसी ने कहा कि अगर पीएम उद्घाटन करते हैं तो गलत परंपरा पड़ जाएगी।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 मई को नई संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस समेत 19 विपक्षी पार्टियों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। इन सबके बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बयान जारी किया है।

पढ़ें :- वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए गोमती में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाये : मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना देश का अपमान है.राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है।संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1661283364803080192?s=20

Advertisement