Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अशरफ ने पुलिस के बड़े अधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा मुझे धमकी दी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे

अशरफ ने पुलिस के बड़े अधिकारी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा मुझे धमकी दी कि 2 हफ्ते में निपटा दिए जाओगे

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराजः उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal Abduction Case) में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court of Prayagraj) का फैसला आने के बाद माफिया अतीक (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ (Ashraf ) को बरेली जेल वापस भेज (Brought To bareilly Jail) दिया गया। इस दौरान अशरफ ने पुलिस वैन में बैठे-बैठे यूपी पुलिस के एक बड़े अधिकारी का नाम लिए बिना उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अशरफ ने कहा कि उससे किसी बड़े अफसर ने कहा कि दो महीने के अंदर तुम्हें फिर से किसी बहाने से जेल से बाहर निकालेंगे और तुम निपटा दिए जाओगे।

पढ़ें :- 2जी स्पेक्ट्रम मामले में SC के फैसले में संशोधन की केंद्र की मांग को लगा झटका, याचिका खारिज

उमेश पाल अपहरण कांड (Umesh Pal Abduction Case)  में दोषमुक्त करार दिया गया अशरफ बरेली जेल जाते समय अपने एनकाउंटर को लेकर काफी भयभीत दिखा। उसने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की भी खुशामद की कोशिश की और कहा कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)पर भी कई फर्जी मुकदमे दर्ज थे, इसलिए वे मेरी पीड़ा को समझ सकते हैं।

दरअसल, मंगलवार को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) में उमेश पाल अपहरण केस (Umesh Pal Abduction Case)  की सुनवाई हुई। इस दौरान साबरमती जेल से अतीक अहमद (Atiq Ahmed) को और बरेली जेल (Bareilly Jail) से अशरफ (Ashraf )  को लाकर कोर्ट में पेश किया गया था। दिनेश चंद्र शुक्ल की अदालत ने मामले पर फैसला सुनाते हुए अतीक को मामले में दोषी ठहराते हुए उसे उम्रकैद और एक लाख के जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं अशरफ (Ashraf )  को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त करार दिया गया है। मामले की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद दोनों भाइयों को उनकी जेलों में वापस भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारी पर आरोप
बरेली जेल (Bareilly Jail)  ले जाए जाते समय अशरफ ने यूपी पुलिस के किसी बड़े अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा, ‘आज मुझे इलाहाबाद में धमकी दी गई है कि 2 हफ्ते के अंदर तुम्हें जेल से किसी बहाने निकालेंगे और निपटा देंगे। ये धमकी एक बड़े अफसर ने दी है लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकता।’ उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या के आरोप के सवाल पर अशरफ ने कहा कि ये मेरे परिवार के खिलाफ साजिश है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को बदनाम करने की साजिश है।

अशरफ ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) जी के ऊपर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं। वह अच्छी तरह से मेरी पीड़ा समझते हैं। उनके ऊपर भी फर्जी मुकदमे लग चुके हैं। इस दौरान अतीक और खुद को माफिया कहे जाने से अशरफ भड़क गया और कहा, तीन साल मैं जेल में बंद हूं और आपको माफिया दिखता हूं। अतीक 5 बार से विधायक हैं और सांसद भी रहे हैं। मैं भी एक बार विधायक रह चुका हूं। वह भी कई सालों से जेल में हैं और मैं भी 3 साल से जेल में बंद हूं। मैं कैसे साजिश रच सकता हूं।

पढ़ें :- आम चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी पर SC ने ED से मांगा जवाब, जजों ने ASG से सवालों की बौछार

मेरे परिवार को फंसाया गयाः अशरफ
अशरफ ने आरोप लगाया कि मेरे परिवार को फंसाया गया है। उसने कहा कि शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) मेयर का चुनाव लड़ने वाली थी और प्रचार में लगी थीं इसलिए उनको फंसा दिया गया। अशरफ से सवाल किया गया कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) से पहले 11 फरवरी को कौन लोग आपसे मिलने आए थे? इस पर उसने कहा कि मुझसे कौन मिलने आएगा? अधिवक्ता भी मिलने आते हैं तो एलआईयू (LIU) बैठकर मुलाकात करवाती है। कैमरे लगे हैं। एलआईयू (LIU) के सामने मुलाकात कराई जाती है। ऐसे में मैं साजिश रचूंगा?

2 हफ्ते में तुमको निकालेंगे और निपटा दिए जाओगे

अशरफ ने कहा कि अगर मेरी हत्या होती है तो माननीय चीफ जस्टिस को, इलाहाबाद के चीफ जस्टिस को और माननीय मुख्यमंत्री को मेरा बंद लिफाफा पहुंच जाएगा। मुझे पुलिस अधिकारी ने कहा है कि 2 हफ्ते में निपटा दिया जाओगे। 2 हफ्ते में तुमको निकालेंगे और निपटा दिए जाओगे। अशरफ ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है कि जो भी कानूनी कार्रवाई कोर्ट करना चाहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए जेल में कर सकती है, लेकिन फिर भी मुझे और मेरे भाई को जेल से निकाला गया।

हमारे दो भाइयों के बीच की बातचीत है, वह आपको कैसे बता दें?

अशरफ ने कहा कि उनके लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आदेश है कि जो भी कानूनी कार्यवाही करनी हो उसके लिए कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेसिंग (Video Conferencing)के जरिए कर सकती है। हाईकोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि अगर मुझे किसी वजह से जेल से बाहर निकाला जाता है तो उसकी वीडियोग्राफी हो और मेरे पसंद के अधिवक्ता मेरे साथ रहें जो कि कोई नहीं है। काफी समय बाद बड़े भाई अतीक अहमद (Atiq Ahmed)  से मुलाकात को लेकर अशरफ ने बताया कि कोर्ट में उसकी अतीक से मुलाकात हुई। दोनों क्या बात हुई, जब इस बारे में पूछा गया तो अशरफ ने कहा कि वह हमारे दो भाइयों के बीच की बातचीत है। वह आपको कैसे बता दें?

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : ममता सरकार को बड़ी राहत, शिक्षक भर्ती घोटाले की CBI जांच पर SC ने लगा दी रोक
Advertisement