पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
बेहतर विजिबिलिटी
इस गाड़ी में नया 3D हनीकॉम्ब पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल, फ्रंट लिप पर कार्बन फाइबर एलिमेंट्स और एयर वेंट्स दिए जा सकते हैं। ड्राइविंग के दौरान बेहतर विजिबिलिटी (better visibility) के लिए इसमें LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स और OLED टेललाइट्स भी हो सकती हैं। इसके अलावा 22 इंच और 23 इंच के व्हील्स का ऑप्शन भी मिलेगा।
ऑल-व्हील स्टीयरिंग
Audi RS Q8 Performance में स्पोर्ट सीट्स प्लस होंगे, जो रेस-टेक्स अपहोल्स्ट्री के साथ अतिरिक्त आराम और सपोर्ट देंगे। इसके केबिन में डुअल-स्क्रीन सेंटर कंसोल के साथ RS ड्राइव मोड, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक आरामदायक इन्वायरनमेंट (Comfortable Environment) मिलेगा। इसके अलावा एक्टिव रोल स्टेबिलाइजेशन, ऑल-व्हील स्टीयरिंग, अडेप्टिव एयर सस्पेंशन और नया क्वाट्रो स्पोर्ट डिफरेंशियल बॉडी रोल (Quattro Sport Differential Body Roll) को भी शामिल किया जा सकता है।