Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya road accident: अयोध्या में थार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो की मौके पर मौत

Ayodhya road accident: अयोध्या में थार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो की मौके पर मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां अयोधा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर परोमा गांव के पास ट्रक और थार जीप में भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भंयकर थी कि मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते

कोतवाल लाल चंद सरोज ने बताया कि वाराणसी से अयोध्या शहर थार चालक जनपद कानपुर नगर निगम निवासी प्रदीप कुमार और अग्निवेश सिंह निवासी रमाकांतनगर पिशाच मोचन वाराणसी से अयोध्या लक्ष्मणपरी कॉलोनी अमानीगंज अपने घर वापस लौट रहे थे।

रात के करीब 12 बजकर 15 मिनट पर परोमा गांव के निकट हाइवे पर अयोध्या से सुल्तानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से थार जीप में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनो गाड़ियां गड्डे में गिर गई। वहीं ट्रक का ड्राईवर और खलासी गाड़ी छोड़ कर भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisement