आजकल कम उम्र में किसी न किसी कारण से चेहरे पर एजिंग साइन नजर आने लगते है। ऐसे में एजिंग साइन को कंट्रोल करने के लिए तमाम तरीकों को अपनाती है। आज हम आपको केले के छिलके से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाले उपाय बताने जा रहे है।
पढ़ें :- Healthy Skin Drink: स्किन में ग्लो के साथ आएगा गजब का निखार, ट्राई करें स्किन को हेल्दी बनाने वाली ये ड्रिंक
केले के छिलके में मौजूद पोषक तत्व फाइटोन्यूट्रिएंट्स स्किन के लिए फायदेमंद होते है। इससे बढ़ती उम्र में नजर आने एजिंग साइन को कम करने में मदद मिलती है। केले के छिलके को कुछ समय तक लगाने से चेहरे के दाग धब्बों को कम करता है। साथ ही झुर्ऱियों से छुटकारा मिलता है।
स्किन हाइड्रेट करके सॉफ्ट होती है। इसे लगाने के लिए के छिलके को लें और दो भाग में काट लें। अब अपने चेहरे को धोकर साफ कर के पोछ कर सुखा लें।केले के छिलके के अंदरुनी भाग को अपनी स्किन पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए घिसें। ऐसा तब तक करें तब तक छिलका अंदर से काला न हो जाए। अब दूसरा छिलका लें और उसे भी घिसे। इसके बाद चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें। पंद्रह से बीस मिनट के बाद चेहरा धो लें। फिर मॉइस्चराइजर लगा लें।