Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beautiful and Thick Hair: नहीं झड़ेगें बाल और तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, बस फॉलों करना होगा ये ट्रिक

Beautiful and Thick Hair: नहीं झड़ेगें बाल और तेजी से बढ़ेगी ग्रोथ, बस फॉलों करना होगा ये ट्रिक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Beautiful and Thick Hair:  शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिसे लंबे और खूबसूरत बाल की चाहत न हो। आज कल समय बेसमय खाना पीना और जीवनशैली सेहत और बालों को सीधा प्रभावित करती है।

पढ़ें :- Health And Fitness : फिट रहने के लिए अपनाएं अच्छी आदतें , थकान महसूस नहीं होगी

इसकी वजह से बालों की ग्रोथ (Hair Growth) हल्की हो जाती है। इसे लेकर महिलाएं चिंतित रहती है। आज हम आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने का घरेलू उपाय बताने जा रहे है।

इसके लिए बेहद फायदेमंद है मेथी और करीपत्ता। मेथी और करी पत्ते का कॉम्बिनेशन आपके लिए अच्छा हो सकता है। मेथी और करी पत्ता बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बढ़ाता है। साथ ही बालों की कई परेशानियां कम हो सकती हैं। इसके लिए बालों की ग्रोथ को बेहतर करने के लिए आप मेथी और करी पत्ते से तैयार तेल को अपने बालों में अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए एक कड़ाही में एक कप तेल डालें। इसमें दो से तीन चम्मच मेथी दाने और कुछ करी पत्तियां डालकर इसे गर्म करें। करीब दस मिनट बाद गैस को बंद करके इसे ठंडा करें और फिर तेल को छानकर स्टोर कर लें। इस तेल को सप्ताह में दो बार लगाने से आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) अच्छी होगी।

पढ़ें :- Summer Health Care Tips : छाछ का सेवन शरीर को ठंडा रखता है , गर्मी के मौसम में खाएं दही

इसके अलावा बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को अच्छा करने के लिए आप करी पत्ते और मेथी से तैयार हेयर मास्क भी लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच मेथी के बीजों का पाउडर लें।

इसमें एक चम्मच करी पत्ते का पेस्ट मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में नॉर्मल पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं। इससे आपके बालों की ग्रोथ (Hair Growth) काफी बेहतर होगी।

मेथी और करी पत्ते का यूज करने से बालों की ग्रोथ (Hair Growth) अच्छी होगी। इतना ही नहीं रोजाना करी पत्ते और मेथी के बीजों का तेल बालों में लगाने से बालों की डैंड्रफ कम हो सकते है।

पढ़ें :- Mahindra XUV 3XO : आ गई एक्सयूवी 3एक्सओ , स्पोर्टी लुक आपको दीवाना बना देगा

इतना ही नहीं इसकी मदद से आप सफेद बालों की समस्याओं को कुछ ही दिनों में दूर कर सकते हैं। इतना ही नहीं मेथी और करी पत्ते का मिश्रण बालों को झड़ने से रोक सकता है।

करी पत्ता और मेथी के बीजों का मिश्रण न सिर्फ बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को बेहतर कर सकता है बल्कि इसकी मदद से आप बालों को सफेद होने से भी रोक सकते हैं। हालांकि, अगर आपको इससे किसी तरह की परेशानी हो रही है तो इन दोनों मिश्रण को बालों में लगाना तुरंत रोक दें।

Advertisement