Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Beauty Tips: उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी नजर आएंगी 20 की..बस फॉलों करे ये टिप्स

Beauty Tips: उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी नजर आएंगी 20 की..बस फॉलों करे ये टिप्स

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत और जवां दिखना कौन नहीं चाहता। इसके लिए बहुत अधिक नहीं बस जरा सी देखभाल की जरुरत होती है। आज हम उम्र की दहलीज के 40 साल पार करने के बाद भी बचाए गए टिप्स को फॉलों करे आप 20 की नजर आ सकती है।

पढ़ें :- Facial Swelling Problem: बर्फ के टुकड़ों के कमाल से आपको मिलेगा चेहरे की सूजन से छुटकारा

क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के साथ साथ सीरम…

चालीस साल की उम्र पार करने के बाद रात को सोने से पहले नाइट रुटीन जरुर फॉलो (Must follow night routine) करें। रात के समय बस आपको इतना करना होगा कि चेहरे को क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के साथ साथ सीरम या फेस ऑयल या फिर शीट मास्क की आवश्यकता होती है।

पढ़ें :- डेली रात में सोने से पहले कर लें ये छोटा सा काम हमेशा सॉफ्ट और खूबसूरत रहेंगे लिप्स

स्किन टाइप के अनुसार ही खरीदे

चालीस पार उम्र में एंटी एजिंग क्रीम लगाना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। मार्केट में कई तरह के एंटी एजिंग क्रीम मौजूद हैं। इसे खरीदते समय ध्यान रखे कि अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही खरीदे।

घर पर मौजूद हर्बल चीजों से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें

इस क्रीम को दिन में दो बार लगाएं।इसके अलावा स्किन पर ढीलापन  (skin looseness) न आए इसलिए फेस की मसाज जरुर करें।मसाज के लिए स्किन टाइप के अनुसार तेल का यूज करें।इसके अलावा अपने घर पर मौजूद हर्बल चीजों से बने फेसपैक का इस्तेमाल करें। इससे बहुत अधिक जेब पर असर भी नहीं पड़ेगा।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर
Advertisement