खूबसूरत त्वचा के लिए इसका हाइड्रेट रहना बहुत जरुरी है। बाजार में कई तरह के हाइड्रेटिंग मास्क उपलब्ध है। जिसे लगाने से स्किन प्लम्पी और ग्लोईंग नजर आती है। अधिकतर लड़कियों की प्रॉब्लम रहती है कि मास्क लगाने के बावजूद उनकी स्किन में ग्लो नहीं आता। अगर आपको भी लगाता है कि चेहरे पर हाइड्रेटिंग मास्क लगाने के बावजूद ग्लो नहीं आ रहा है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप ग्लो पा सकती है।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
अगर आप हाइड्रेटिंग फेस मास्क (Hydrating face mask) लगाने जा रही है तो कुछ जरुरी बातों का ध्यान जरुर रखें। चेहरे पर हाइड्रेटिंग मास्क लगाने से पहले चेहरे की अच्छी तरह से क्लीजिंग जरुर करें। चेहरे की क्लीजिंग बहुत जरुरी होती है। इसलिए चेहरे की हल्के हाथों से क्लीजिंग जरुर करें। हाइड्रेटिंग मास्क लगाने से पहले क्लींज करने से मास्क अब्जॉर्ब हो सके।
हाइड्रेटिंग मास्क (Hydrating face mask) लगाने से पहले चेहरे पर सीरम लगाना चाहिए। हाइड्रेटिंग मास्क लगाते समय ध्यान रखें कि आंख और नाक पर न लगाये। ध्यान रहे स्किन से पूरी तरह से चिपका रहे। मास्क को चेहरे पर कम से कम आधा घंटा लगा रहने दें।
हाइड्रेटिंग मास्क (Hydrating face mask) हटाने के बाद मॉइस्चराजर जरुर लगाएं। आमतौर पर हाइड्रेटिंग मास्क लगाने के बाद स्किन मॉइस्चराइजिंग बहुत हो जाती है इसलिए क्रीम नहीं लगाती है। लेकिन ध्यान रहे हाइड्रेटिंग मास्क लगाने के बाद क्रीम जरुर लगाएं।