Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Beauty Tips: Traveling के दौरान अगर चेहरे और हाथ पर हो गई हैं Tanning तो अपनाएं ये घरेूल नुस्खें

Beauty Tips: Traveling के दौरान अगर चेहरे और हाथ पर हो गई हैं Tanning तो अपनाएं ये घरेूल नुस्खें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कहीं से भी घूम कर आओ तो चेहरे से लेकर हाथ पैरों की बैंड बजी पड़ी होती है। क्योंकि ट्रवलिंग के दौरान न आमतौर पर लोग घूमने फिरने में इतना बिजी होते है कि चेहरे और शरीर की केयर नहीं हो पाती है।

पढ़ें :- Home remedies : गर्म खाने से जल गई है जीभ तो करें ये उपाय,आ जाता है स्वाद वापस

ट्रवलिंग (traveling) के दौरान चेहरे और हाथ पैरों की इतनी केयर करना संभव भी नहीं होता है। नतीजा ये होता है कि चेहरे के साथ साथ हाथ की रंगत भी उड़ जाती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स जिसे अपना कर अपनी रंगत को निखार सकती है।

हिल स्टेशन पर छुट्टियों का मजा लेते समय हम ये गौर नहीं करते हैं लेकिन घर लौटने पर स्किन (Skin) काली महसूस होती है। क्या आप भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं। यहां हम कुछ होम रेमेडीज या घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप टैनिंग के असर को कम कर सकते हैं। स्किन (Skin)  की देखभाल में एलोवेरा रामबाण की भूमिका निभाता है।

ये स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे रिपेयर करके ग्लोइंग बनाता है। हाथ और चेहरे की स्किन डार्क  (facial skin dark) हो गई है तो उस पर रोजाना एलोवेरा जेल की मसाज करें। ज्यादा टैनिंग (Tanning) हो गई है तो दिन में दो बार एलोवेरा जेल को लगाएं और ऐसा एक हफ्ते तक करें।

पढ़ें :- Make Face Beautiful Use Salt in this way: खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ साथ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है नमक

स्किन, बाल और सेहत यानी सभी से जुड़ी समस्याओं का हल मानी जाती है हल्दी। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी सेप्टीक और त्वचा की रंगत में सुधार लाने के गुण होते हैं। इसे सीधे स्किन पर अप्लाई करने की जगह कुछ चीजें मिला लें। टैनिंग को हटाने के लिए हल्दी में मलाई मिलाकर चेहरे और हाथों की स्किन पर लगाएं।

कुछ ही दिनों में आप फर्क देख पाएंगे। स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाने के लिए उस पर क्लींजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए। क्लींजर डीप क्लीनिंग में बेस्ट है।

आप आलू के रस से घर पर नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं। आलू को मैश करके रस निकाल लें और इसे रूई से स्किन पर अप्लाई करें। आलू में मौजूद स्टार्च से स्किन को ग्लो करने में मदद मिलती है। नेचुरल क्लींजर का इस्तेमाल हफ्ते में तीन बार किया जा सकता है।

पढ़ें :- How to Increase Eyebrow Growth: अगर आपकी भी हैं आईब्रो बेहद हल्की और कम ग्रोथ, तो इसे करें ट्राई
Advertisement