Poonam Pandey Fake Death News : सिनेमा जगत में अभिनेता और अभिनेत्री खुद को लाइमलाइट में रखने के लिए न जाने कौन-कौन से हथकंडे अपनाते रहते हैं। ऐसा ही कुछ अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने किया। जिनकी सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से मौत की खबर शुक्रवार को सुर्खियों में बनीं रही। लेकिन शनिवार को अभिनेत्री ने एक सोशल मीडिया के जरिये बताया कि वह जिंदा हैं। उनकी मौत की खबर झूठी थी। उन्होंने इसको सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) को लेकर जागरूकता फैलाने का हवाला दिया है। हालांकि, पूनम की इस हरकत से लोग काफी ज्यादा नाराज हैं और सोशल मीडिया पर मींस की बाढ़ आ गयी। लेकिन यह पहला मौका नहीं जब मौत की झूठी खबर फैलाई गयी हो।
पढ़ें :- कॉमेडियन समय रैना ने 'India's Got Latent' में पूछा, अभिनेत्री पूनम पांडेय भला कौन नहीं जानता? विशेष एपिसोड तेजी वायरल
दरअसल, कई सालों पहले बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर ने भी फिल्म हिट करवाने के लिए अभिनेत्री की मौत की झूठी खबर फैलाई थी। जिसके बाद काफी बवाल मचा था। वह डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि मुकेश भट्ट (Mukesh Bhatt) थे। जिन्होंने करीब 30 साल पहले एक एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर छपवाई थी। उस समय फिल्म प्रमोशन (Film Promotion) का जरिया तरह-तरह के इवेंट्स, बड़े-बड़े होर्डिंग और पेपर में छपने वाली खबरें हुआ करती थीं। जिनने फिल्में हिट और फ्लॉप होती थीं। इस दौरान साल 1994 में आयी फिल्म ‘क्रिमिनल’ (Movie ‘Criminal’), जो हॉलीवुड फिल्म The Fugitive का हिंदी रीमेक थी। फिल्म की कहानी एक ऐसे डॉक्टर पर आधारित थी, जिस पर उसकी पत्नी की हत्या का आरोप लगता है।
इस फिल्म में मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने अहम किरदार निभाया था। उनके अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, राम्या कृष्णन और जॉनी लीवर समेत कई और कलाकार थे। महेश भट्ट इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। लेकिन, इस फिल्म को हिट करवाने के चक्कर में एक बहुत बड़ा झूठ बोला था। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेत्री मनीषा कोइराला के निधन की झूठी खबर को फैलाया गया था, क्योंकि फिल्म में मनीषा के किरदार की मौत हो जाती है और इस प्रमोशन को उसी से जोड़ा गया था। जिसके बाद फैंस के साथ-साथ कई मशहूर हस्तियों ने भी इस झूठी खबर को सच मान लिया था। फिर मनोरंजन जगत में मनीषा कोइराला के निधन पर शोक जताया गया।
फिर जब लोगों को सच्चाई का पता चला तो हर कोई बहुत नाराज हुआ। ऐसे में मेकर्स का दांव उन्हीं पर उल्टा पड़ गया। ‘क्रिमिनल’ जिस दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, उसी दिन अजय देवगन की ‘हलचल’ और आमिर खान की ‘आतंक ही आतंक’ रिलीज हुई थीं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बहुत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पायी, लेकिन विदेशों में इस फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई की थी।