Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Parijat leaves: परिजात की पत्तियों की चाय जोड़ो के दर्द में पहुंचाती है आराम

Benefits of Parijat leaves: परिजात की पत्तियों की चाय जोड़ो के दर्द में पहुंचाती है आराम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Parijat leaves:  पूजा में इस्तेमाल होने वाले परिजात के फूलों को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है। लाल और नारंगी रंग के छोटे छोटे ये फूल बेहद खूबसूरत होते है। आयुर्वेद में परिजात के पौधे की मदद से तमाम समस्याओं से छुटकारा पाने के तरीके बताए गए है।

पढ़ें :- कहीं मच्छरों को मारने के लिए आप भी नहीं कर रहे हैं कॉइल का अधिक इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

टायफाइड होने पर जोड़ो में होने वाले गंभीर दर्द में परिजात की पत्तियों का सेवन फायदेमंद होता है। जोड़ो के दर्द में परिजात की पत्तियों (Parijat leaves) की चाय बना कर पीने से राहत मिलती है।

इसके अलावा सर्दी जुकाम , बुखार और अस्थमा में भी परिजात की पत्तियां  (Parijat leaves) फायदेमंद होती है। परिजात की पत्तियों की चाय पीना भी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए परिजात के पत्तियों को धोकर साफ कर लें।

दस पंद्रह पत्तियो को मिक्सी में पीस लें। अब एक लीटर पानी में पीसी हुई पत्तियों को उबाल लें। मीडियम आंच पर पंद्रह मिनट तक उबालने के बाद जब पानी एक कप रह जाए तो इसे चाय की तरह पी लें।

पढ़ें :- Benefits of eating orange: सर्दियों के मौसम में डेली विटामिन सी से भरपूर यह फल, बीमारियां रहेंगी दूर, सेहत रहेगी अच्छी
Advertisement