Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Big News Uttarakhand: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 यात्रियों के मौत की सूचना

Big News Uttarakhand: उत्तरकाशी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 22 यात्रियों के मौत की सूचना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Big News Uttarakhand: उत्तराखंड के यमुनोत्री नेशनल हाईव पर डामटा के रविवार एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पर करीब 30 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना के बाद रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

पढ़ें :- One Nation, One Election: सीएम योगी बोले-यह निर्णय विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा

बताया जहा रहा है कि इस घटना में बस में सवार 22 लोगों की जान चली गयी है, जबकि बस में सवार अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है। शुरूआती जानकारी में सामने आया कि बस हरिद्वार से चली थी। ड्राइवर और कंडक्टर की सीट को छोड़कर बस में करीब 28 से 30 यात्री बैठ हुए थे।

पढ़ें :- नवरात्रि के दौरान विंध्याचल धाम स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालु यहां देखें लिस्ट

सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस सवार उदय सिंह और उनकी पत्नी हकी सिंह का रेस्क्यू कर लिया गया है। हकी राजा को डामटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। जिसे गंभीर चोटें आई हैं। उदय सिंह को हल्की चोटें हैं।

पढ़ें :- यूपी एसटीएफ में तैनाती पर अखिलेश यादव ने खड़े किए सवाल, कहा-10 फीसदी वालों को 90 फीसदी तैनाती
Advertisement