Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. इस पावरफुल SUV की कीमत में 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती, मिलता है 8-इंच का डिस्प्ले, ऑल-व्हील ड्राइव भी

इस पावरफुल SUV की कीमत में 2 लाख रुपये की बड़ी कटौती, मिलता है 8-इंच का डिस्प्ले, ऑल-व्हील ड्राइव भी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। स्कोडा ऑटो इंडिया ने चुपचाप अपनी फ्लैगशिप Skoda Kodiaq SUV के वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है। तीन-रोव में वाली एसयूवी पहले तीन ट्रिम्स – स्टाइल, स्पोर्टलाइन और L&K में उपलब्ध थी और अब ये एसयूवी केवल टॉप-स्पेक L&K वर्जन के साथ पेश की जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने एसयूवी की कीमतों में भी बदलाव किया है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

पहले, टॉप-स्पेक L&K वेरिएंट की कीमत 41.99 लाख रुपये थी और अब इसकी कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती हुई है । प्रभावी रूप से अब इसकी कीमत 39.99 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है।

जानें इंजन और फीचर्स

वेरिएंट में बदलाव और कीमत में कटौती के अलावा एसयूवी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोडियाक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टीएसआई टर्बो-पेट्रोल इंजन से चलती है जो 190hp की पावर और 320Nm का टॉर्क देता है. इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से पेयर होकर आता है जो चारों व्हील्स को पावर सप्लाई करता है.

फीचर्स की बात करें तो कोडियाक में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हैंड्स-फ्री पार्किंग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हीटेड मिलता है। साथ ही इसमें कूल्ड फ्रंट सीट्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम और नौ एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी मिलता है जो ड्राइव मोड के आधार पर डैम्पर्स की फर्मनेस को एडजस्ट करता है।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत

हाल ही में, कंपनी ने घोषणा की कि वह जल्द ही एक सब-4 मीटर एसयूवी लॉन्च करेगी। आगामी मॉडल कुशाक और स्लाविया के समान MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा। इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा नेक्सन जैसे मॉडलों से रहेगा।

Advertisement