बिग बॉस 18 को खत्म हुए भले ही काफी समय हो चुका है लेकिन कंटेस्टेंट के झगड़े अभी भी जारी है। दरअसल बिग बॉस कंटेस्टेंट रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच एक कार्य़क्रम के दौरान बहस हो गई। जो हाथापाई तक पहुंच गई।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी दिल्ली में एक होटल में कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के दौरान दोनों के बीच बहस छिड़ गए। दोनों की बहस हाथापाई तक पहुंच गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों को दूर किया और झगड़े को शांत कराया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वहीं इस मामले के बाद दिग्विजय सिंह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिग्विजय ये कहते नजर आ रहे हैं कि अब उनका झगड़ा पूरी तरह सुलझ गया है।वहीं दिग्विजय और रजत दलाल के इस फाइट वीडियो पर कुछ फैन्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट का भी नाम दिया है।
जिसमें फैन्स ने दावा किया कि बीते कुछ दिनों से ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर चल रहा है। लोग नकली लड़ाई करते हैं और ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं। ये लड़ाई पूरी तरह प्लान होती है और इससे फॉलोअर्स बढ़ाए जाते हैं जिसे नेगेटिव पब्लिसिटी का भी नाम दिया जाता है।