Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस फैंस के लिए एक बेहद हॅप्पी न्यूज़ सामने आ रही है। दरअसल, मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अगले महीने से शुरू हो सकता है। खबरों की माने तो ये शो 5 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर दस्तक देगा। इस खबर के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और शो शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें :- Bigg Boss 18: घर से बेघर हुए दिग्विजय राठी, फूट फूट कर रोई ईशा, चुम और बाकी के घर वाले
आपको बता दें, इस बार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे। इसके पीछे का कारण उनकी हेल्थ को बताया गया था। इस बीच दूसरे बॉलीवुड एक्टर के नाम सामने आने लगे थे लेकिन अब कंफर्म हो गया है कि सलमान नहीं तो फिर कौन? ‘बिग बॉस 18’ को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने ‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो वीडियो के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। ऐसी खबर है कि कुछ ही दिनों में शो का नया प्रोमो दर्शकों के सामने आ जाएगा। वहीं शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स शामिल होंगे इसकी एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आ गई है।
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
‘बिग बॉस 18’ के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें धीरज धूपर, अनिता हसनंदानी, मीरा देओस्थले, शहीर शेख, रीम शेख, समीरा रेड्डी, फैसल शेख, सुधांशु पांडे, जान खान, सुनील कुमार, चाहत पांडे, अजंली आनंद, अलीशा पंवार और सुरभि ज्योति हैं। हालांकि इनमें से कितने नाम वाले सेलेब्स सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगे ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इसके अलावा प्रोमो आने के बाद ही पता चलेगा कि मेकर्स इस बार शो के लिए कौन सा कॉन्सेप्ट रखते हैं।