Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Bihar News : नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के ​तीन दिग्गज नेताओं ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

Bihar News : नीतीश कुमार को बड़ा झटका, JDU के ​तीन दिग्गज नेताओं ने ग्रहण की राजद की सदस्यता

By संतोष सिंह 
Updated Date

मधेपुरा। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) के तीन दिग्गज नेताओं ने प्रदेश राजद कार्यालय पटना पहुंचकर बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इं. प्रभाष कुमार के नेतृत्व में जदयू (JDU) नेताओं ने राजद की सदस्यता ली। जिनमें जदयू के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल (JDU state general secretary Ramkrishna Mandal), शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा  (Education Cell State General Secretary Dayanand Sharma) व जदयू नेता अविनाश राम (JDU leader Avinash Ram) शामिल हैं। प्रधान महासचिव रणविजय साहू, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद के समक्ष तीनों नेताओं ने राजद की सदस्यता ली।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

राजद की सदस्यता ली

मौके पर रणविजय साहू ने कहा कि सभी लोग लालू प्रसाद यादव के विचार सामाजिक न्याय व तेजस्वी जी के 17 महीने के कार्यों पर विश्वास प्रकट करते हुए राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली है। मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह ने स्वागत किया।

इं. प्रभाष कुमार ने बताया कि रणविजय साहू ने सभी को राजद की सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न का गमछा व लालू प्रसाद के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया और राजद की सदस्यता ग्रहण करवाया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राज्यसभा सांसद संजय यादव से भी मुलाकात हुई।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने क्या कहा?

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनलोगों के पार्टी में आने से मधेपुरा सहित पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती मिलेगी। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद व युवा नेता मिलन यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजद को मजबूती मिलेगी। वहीं, रामकृष्ण मंडल, दयानंद शर्मा एवं अविनाश राम ने कहा कि हमलोग बिहार के भविष्य को बचाने के लिए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे।

तेजस्वी की सरकार बनने पर शत प्रतिशत डोमिसाइल पॉलिसी लागू होगी : इं. प्रभाष

एक दिन पहले इं. प्रभाष ने मधेपुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 100% डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। बिहार सरकार की ओर से नौकरियों के लिए फॉर्म भरने का फीस भी दी जाएगी। एक युवा ही बिहार का अच्छा भविष्य लिख सकता है।

उन्होंने कहा कि एक लाख विद्यार्थी पर मात्र सात कॉलेज हैं। शराबबंदी लागू होने के बाद लगभग 13 लाख लोगों की गिरफ्तारी हुई, जिसमें 99% अतिपिछड़ा और दलित समाज के लोग हैं। महागठबंधन की सरकार बनने पर अलग से दिव्यांग मंत्रालय और आयोग का गठन किया जाएगा और उनके लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाएगा। राजद नेता ने कहा, प्रत्येक महिला को हर महीने 2500 रुपये, पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये, 200 यूनिट बिजली फ्री एवं बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। इं. प्रभाष ने कहा, भाजपा-जदयू की सरकार हर मोर्चे पर विफल है।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement