Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. New look of the film ‘Chandu Champion’: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन का शेयर किया नया लुक

New look of the film ‘Chandu Champion’: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने फिल्म ‘चंदू चैंपियन का शेयर किया नया लुक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

New look of the film ‘Chandu Champion’: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन से अपने एक और लुक का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो में कार्तिक आर्यन सैनिक की वर्दी में पहने दिखाई दे रहे हैं। सिर पर टोपी और शरीर पर वर्दी की शान वाली कार्तिक आर्यन की ये फोटो एक्टर ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर किया है।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

कार्तिक आर्यन ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन से जो फोटो शेयर की है वो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है। इस फोटो को शेयर कार्तिक ने लिखा- ‘चैंपियन होना हर भारतीय के खून में है… जय हिंद…हैप्पी रिपब्लिक डे…चंदू चैंपियन।

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से अपने दो लुक और रिवील कर चुके हैं। एक फोटो में वो कोट पहने नजर आए तो वहीं दूसरी फोटो में सैनिक की वर्दी में हाथ में गन पकड़े चिल्लाते हुए दिखे। इस गन वाले सीन को कार्तिक आर्यन ने सबसे मुश्किल सीन बताया था। इस सीन के बारे में बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘इस 8 मिनट के लंबे सिंगल शॉट मेरे लिए काफी चैलेंजिंग और मुश्किल रहा, साथ ही यादगार भी।

Advertisement