मुंबई। करोड़ों दिलों पर राज करने वाले 60-70 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र (Dharmendra) को उम्र संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके फैंस लगातार उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। उनके करीबी दोस्त अवतार गिल (Avtar Gill) ने धर्मेंद्र की सेहत पर अपडेट देते हुए बताया है कि उन पर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा है।
पढ़ें :- धर्मेंद्र की याद में प्रेयर मीट मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में शाम 5 बजे,परिवार वालों ने नाम दिया 'जिंदगी का जश्न'
अवतार गिल (Avtar Gill) ने कहा कि ‘जहां तक मुझे पता है, उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी और आज सुबह मुझे किसी करीबी ने बताया कि इन पर दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा। हालांकि, मुझे उनकी मौजूदा सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों के मुताबिक धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनकी दोनों बेटियां- अजीता (जो अमेरिका में रहती हैं) और विजेता (जो लंदन में रहती हैं)। धर्मेंद्र (Dharmendra) की खराब तबीयत की खबर सुनते ही वहां से निकल चुकी हैं।
एक्टर की बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि उम्र संबंधी समस्याओं के चलते उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है। वो पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। उनका परिवार भी उनकी अच्छी हेल्थ के लिए लगातार प्रार्थना कर रहा है। करीब 10 दिन पहले एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर की टीम ने उस वक्त उनकी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि ये उनका रुटीन चेकअप का एक हिस्सा है। जो पहले ही प्लान किया गया था। इसलिए घबराने वाली कोई बात नहीं है।
हेमा मालिनी ने भी दिया था हेल्थ अपडेट
पढ़ें :- बेटे सनी देओल ने किया धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार, अमिताभ ,आमिर समेत शमशान घाट पहुंचे कई स्टार्स
कुछ दिन पहले जब फोटोग्राफर्स ने मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी (MP Hema Malini) से धर्मेंद्र के स्वास्थ्य के बारे में पूछा था तो हेमा मालिनी (Hema Malini)ने इशारों में जवाब दिया कि वह अब ठीक हैं। दोनों हाथ जोड़ते हुए हेमा ने सभी को बताया था कि धर्मेंद्र अब पहले से ठीक हैं।
धर्मेंद्र ने अमेरिका भी करवाया था चेकअप
हालांकि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई बार धर्मेंद्र रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। वो 89 साल के हैं और अपनी हेल्थ को लेकर काफी सतर्क रहते हैं। कुछ वक्त पहले एक्टर बढ़ती उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह इलाज के लिए अमेरिका भी गए थे। धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा में फैंस के चहेते स्टार हैं। फैंस भी उनकी सेहत की काफी फिक्र करते हैं।
धर्मेंद्र का अब तक का अभिनय करियर
अपने करियर में धर्मेंद्र ने एक्शन फिल्में खूब की हैं। उन्हें हिंदी सिनेमा का ही-मैन कहा जाता है। इसके अलावा ‘चुपके चुपके(1975)’ प्रतिज्ञा(1975) से लेकर ‘यमला पगला दीवाना(2011)’ तक कई कॉमेडी भी की हैं। 80 और 90 के दशक में आकर धर्मेंद्र कैरेक्टर्स रोल में नजर आने लगे। इस दशक में भी वह बड़े पर्दे पर खूब सक्रिय रहे, उनकी फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है।
पढ़ें :- VIDEO- धर्मेंद्र के घर के बाहर पैपराजी का जमावड़ा देख आपा खो बैठे सनी देओल, पैप्स को दी गाली- शर्म नहीं आती, घर पर मां-बाप नहीं हैं?
इसमें ‘प्यार किया तो डरना क्या?’ ‘लाइफ इन ए मेट्रो’, ‘जाॅनी गद्दार’ और ‘अपने’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। साल 2023 में वह फिल्म ‘रॉकी रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए, शबाना आजमी के साथ इस फिल्म में किसिंग सीन देखकर उन्होंने हंगामा ही मचा दिया था। साल 2025 में उनकी एक फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज होगी।