IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच मेलबर्न में जारी चौथे टेस्ट मैच के दौरान उस वक्त विवाद हो गया जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ बेमाइनी हुई। पैट कमिंस 71वां ओवर डालने आए और उस ओवर की पांचवीं गेंद पर यशस्वी ने पीछे की ओर शॉट खेलने का फैसला किया। गेंद विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई और ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपील की।
पढ़ें :- Jasprit Bumrah को किस समस्या के चलते जाना पड़ा अस्पताल? स्टंप्स के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने महज 33 रन के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी और पंत ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि, भारत को 121 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत को मिचेल मार्श के हाथों कैच कराया। वह 104 गेंद में 30 रन बना सके। पंत ने यशस्वी के साथ मिलकर दूसरे सत्र में भारत का कोई विकेट नहीं गिरने दिया था, लेकिन तीसरे सत्र में वह एकाग्रता खो बैठे और बड़े शॉट के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। पंत ने यशस्वी के साथ 88 रन की साझेदारी की।
आकाशदीप को ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट लेकिन TV अंपायर ने आउट करार दिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच मेलबर्न में गजब खेल खेल रहा है थर्ड अंपायर पिछले मैच में फॉलोऑन से बचाने वाले आकाशदीप के आउट होने पर भी सवाल खड़ा हुआ है। स्निकोमीटर (Snicko Meter) पर स्पाइक दिखी, लेकिन बैट से डिफ़्लेक्शन नहीं दिखा। ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन TV अंपायर ने आउट करार दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से भारत मैच हार गया।
गजब हो रहा है!
पढ़ें :- सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म; भारत ने दूसरी पारी में बनाई 145 रनों की बढ़त
पिछले मैच में फॉलोऑन से बचाने वाले आकाशदीप के आउट होने पर सवाल…
स्निकोमीटर पर स्पाइक दिखी लेकिन बैट से डिफ़्लेक्शन नहीं दिखा। ग्राउंड अंपायर ने नॉट आउट दिया लेकिन TV अंपायर ने आउट करार दिया।
भारत हार के करीब पहुँचा।#INDvsAUS #BGT #INDvAUS #akashdeep pic.twitter.com/HVZbhUVhMh
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 30, 2024
पढ़ें :- Video- रोहित शर्मा नहीं हो रहे रिटायर; बोले- मैं कहीं नहीं जा रहा और कप्तानी भी नहीं छोड़ूंगा, मेरा रिटायरमेंट लोग तय नहीं करेंगे
थर्ड अंपायर ने नियम को अनदेखा किया
"I can see the ball has made contact with the gloves. Joel, you need to change your decision."
And with that, Jaiswal is out! #AUSvIND pic.twitter.com/biOQP4ZeDB
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
कमिंस की लेग साइड पर शॉर्ट पिच गेंद को यशस्वी ने फाइन लेग पर खेलने की कोशिश की। वह चूके और गेंद विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई। मैदानी अंपायर ने यशस्वी को आउट नहीं दिया जिसके बाद कमिंस ने डीआरएस लेने का फैसला किया। रिप्ले में स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि गेंद यशस्वी के बल्ले का किनारा लेकर गई है या नहीं। इसके बाद स्निको मीटर से जांचा गया, लेकिन स्निको मीटर में कोई हरकत नहीं दिखी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया और यशस्वी को आउट करार दिया। इससे वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी सवाल खड़े किए। इस तरह भारत को 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। यशस्वी 84 रन बनाकर आउट हुए।
पढ़ें :- IND vs AUS 5th Test Day 2 Live: भारत के तेज गेंदबाजों ने मचाया गदर, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर सिमटी
क्या कहता है नियम?
नियम के अनुसार, ऐसे मामलों में थर्ड अंपायर स्निको मीटर को चेक करता है और उसमें हरकत होने पर बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। लेकिन यशस्वी के मामले में स्निको मीटर को ही नजरअंदाज कर दिया गया। रिप्ले में जब कुछ स्पष्ट नहीं था तो यशस्वी पर फैसला स्निको मीटर की हरकत के आधार पर दिया जाना चाहिए था। यशस्वी जब शॉट खेल रहे थे, उस वक्त स्निको मीटर में कोई हरकत नहीं दिखी, जिसका स्पष्ट मतलब है कि गेंद यशस्वी के बल्ले का किनारा लेकर कैरी के हाथों में नहीं गई थी। इसके बावजूद थर्ड अंपायर बांग्लादेश के शरफुदौला ने यशस्वी को आउट करार दिया। यशस्वी भी इस फैसले से खुश नहीं थे और उन्होंने मैदानी अंपायर के साथ इसकी चर्चा की, लेकिन उनके पास पवेलियन लौटने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
गावस्कर-पठान ने उठाए सवाल
जब थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला पलटा तो कमेंट्री कर रहे गावस्कर और इरफान पठान हैरन रह गए और उन्होंने ऑन एयर इस फैसले पर सवाल खड़े किए। गावस्कर ने भी स्निको मीटर का हवाला दिया और कहा कि अगर स्निको मीटर में हरकत नहीं दिखती है तो यह इस बात का सबूत है कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं लिया है। वहीं, इरफान भी गावस्कर की बात से सहमत दिखे।
दर्शकों ने लगाए ‘चीटिंग-चीटिंग’ के नारे
एमसीजी में मौजूदा 30000 से ज्यादा दर्शकों भी अंपायर के इस फैसले से हैरान थे। भारतीय प्रशंसक इससे काफी निराश हुए और उन्होंने चीटिंग-चीटिंग के नारे लगाने शुरू कर दिए। दर्शक यशस्वी के आउट होने के काफी देर तक नारे लगाते रहे और इस बात का अहसास कराते रहे कि किस तरह यशस्वी के साथ बेइमानी की गई है।
राहुल के मामले में स्निको मीटर का लिया था सहारा
पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...
यशस्वी के लिए जिस स्निको मीटर को दरकिनार किया गया, उसी को केएल राहुल के मामले में पैमाना बनाया गया था। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पर्थ में राहुल को स्निको मीटर का सहारा लेकर ही आउट करार दिया गया था। उस मैच में गेंद राहुल के पैड से होते ही फील्डर के हाथों में गई थी, लेकिन स्निको मीटर में हरकत देखी गई थी जिस कारण राहुल को आउट दिया गया, लेकिन यशस्वी के मामले ठीक इसके उलट हुआ।