सभी हाउस फाइव के लिए सुबह का समय बहुत कीमती होता है। बच्चों को तैयार करना उनका टिफिन तैयार करना पति औऱ परिवार को चाय नाश्ता तैयार करना ऑफिस के लिए टिफि बनाना। ऐसे में महिलाएं ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा तैयार करने की सोचती है ।
पढ़ें :- hare matar ka Nimona:सब्जियां और दालें खाकर हो गई हैं बोर तो, आज लंच या डिनर में ट्राई करें हरे मटर का निमोना
जिससे बच्चों और परिवार का पेट भी भर जाए और हेल्दी भी। साथ में फटाफट बिना किसी झंझट के बनकर तैयार भी हो जाए। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी ही रेसिपी लेकर आए है। यह रेसिपी है सूजी और पोहे का चिल्ला। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
सूजी और पोहे का चीला बनाने के लिए सामग्री
सूजी 1/2 कप
पोहा 1/2 कप
दही 1/2 कप
पानी 1/2 कप
बारीक कटी हुई सब्जियां 1/2 कप (गाजर, पालक, प्याज़, टमाटर)
1-2 हरी मिर्च
जीरा 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल
सूजी और पोहे का चीला बनाने का तरीका
पढ़ें :- Dhaba Style Methi Matar Malai: आज डिनर में ट्राई करें ढाबा स्टाइल मेथी मटर मलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
सूजी और पोहे का चीला बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को पानी से धोकर छान लें। इसे नरम होने के लिए कुछ मिनट के लिए रख दें। एक बड़े कटोरे में, सूजी, नरम पोहा और दही मिलाएं। एक मिक्स बनाने के लिए इसमें धीरे-धीरे पानी मिलाएं। मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए रख दें। इस बैटर में कटी हुई सब्जियां, जीरा, हरी मिर्च और नमक मिलाएं।
मध्यम आंच पर नॉन-स्टिक पैन या तवा गरम करें और उस पर हल्का तेल लगाएं। पैन पर एक चमच्च घोल डालें और इसे समान रूप से गोलाकार गति में फैलाएं ताकि एक पतला बनकर तैयार हो जाए। इसे तब तक पकाएं जब तक कि किनारे ऊपर न उठने लगें और नीचे का हिस्सा सुनहरा भूरा न हो जाए। चीले को पलटें और दूसरी तरफ से भी सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।