Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Breakfast Recipes: फटाफटा ऐसे तैयार करें ब्रेकफास्ट, ट्राई करें सूजी और पोहे का चिल्ला की आसान सी रेसिपी

Breakfast Recipes: फटाफटा ऐसे तैयार करें ब्रेकफास्ट, ट्राई करें सूजी और पोहे का चिल्ला की आसान सी रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सभी हाउस फाइव के लिए सुबह का समय बहुत कीमती होता है। बच्चों को तैयार करना उनका टिफिन तैयार करना पति औऱ परिवार को चाय नाश्ता तैयार करना ऑफिस के लिए टिफि बनाना। ऐसे में महिलाएं ब्रेकफास्ट में कुछ ऐसा तैयार करने की सोचती है ।

पढ़ें :- Sweet Corn Chaat: लंच के बाद और शाम को लगने वाली हल्की फुल्की भूख या क्रेविंग के लिए ट्राई करें स्वीट कॉर्न चाट की रेसिपी

जिससे बच्चों और परिवार का पेट भी भर जाए और हेल्दी भी। साथ में फटाफट बिना किसी झंझट के बनकर तैयार भी हो जाए। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी  ही रेसिपी लेकर आए है। यह रेसिपी है सूजी और पोहे का चिल्ला। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सूजी और पोहे का चीला बनाने के लिए सामग्री

सूजी 1/2 कप
पोहा 1/2 कप
दही 1/2 कप
पानी 1/2 कप
बारीक कटी हुई सब्जियां 1/2 कप (गाजर, पालक, प्याज़, टमाटर)
1-2 हरी मिर्च
जीरा 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
तेल

सूजी और पोहे का चीला बनाने का तरीका

पढ़ें :- Gourd Cutlet: लौकी को देखकर ही बच्चे बनाने लगते हैं मुंह, तो आज ब्रेकफास्ट में ट्र्राई करें लौकी कटलेट, बार बार मांग कर खाएंगे

सूजी और पोहे का चीला बनाने के लिए सबसे पहले पोहा को पानी से धोकर छान लें। इसे नरम होने के लिए कुछ मिनट के लिए रख दें। एक बड़े कटोरे में, सूजी, नरम पोहा और दही मिलाएं। एक मिक्स बनाने के लिए इसमें धीरे-धीरे पानी मिलाएं। मिश्रण को 15-20 मिनट के लिए रख दें। इस बैटर में कटी हुई सब्जियां, जीरा, हरी मिर्च और नमक मिलाएं।

मध्यम आंच पर नॉन-स्टिक पैन या तवा गरम करें और उस पर हल्का तेल लगाएं। पैन पर एक चमच्च घोल डालें और इसे समान रूप से गोलाकार गति में फैलाएं ताकि एक पतला बनकर तैयार हो जाए। इसे तब तक पकाएं जब तक कि किनारे ऊपर न उठने लगें और नीचे का हिस्सा सुनहरा भूरा न हो जाए। चीले को पलटें और दूसरी तरफ से भी सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।

Advertisement