Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking- ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ ने टला बड़ा हादसा

Breaking- ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ ने टला बड़ा हादसा

By संतोष सिंह 
Updated Date

जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) मंगलवार को दुर्घटना का शिकार होते-होते बची हैं। अचानक मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलिकॉप्टर की सेवक एयरबेस पर  इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है। वह जलपाईगुड़ी के क्रिन्टी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing)  हुई है । हालांकि सीएम ममता बनर्जी  (Mamta Banerjee) पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

पढ़ें :- TMC और कांग्रेस पर पीएम मोदी ने साधा निशाना, कहा-ये लोग एक-दूसरे की सवारी कर लें, फिर भी डूबना तो तय है

तृणमूल नेता राजीब बनर्जी का कहना है कि ममता बनर्जी बिल्कुल सुरक्षित हैं। मिली जानकारी के अनुसार अचानक मौसम के खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई।

आज ही कोलकाता वापस आएगी मुख्यमंत्री

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज कोलकाता वापस आ रही है।  इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी। उनका दोपहर तीन बजे कोलकाता पहुंचना था, लेकिन अब सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक आने की वजह से उन्हें कोलकाता पहुंचने में देर होने का अनुमान लगाया गया है। मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं।  गौरतलब है कि अगामी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है. जिसको लेकर तैयारियां जारी है।

पायलट के सूझबूझ से टली बड़ी घटना

पढ़ें :- अमित शाह ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर साधा निशाना, कहा-ये PoK भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया।  बहुत तेज बारिश हो रही थी ऐसे में पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया। बता दें कि आम तौर पर, किसी हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए अधिकारियों से अलग से अनुमति की आवश्यकता होती है, लेकिन स्थिति इतनी भयावह हो गई कि पायलट ने इजाजत का इंतजार नहीं किया। अचानक हेलीकॉप्टर उतारने के फैसला किया। इस वजह से बड़ी घटना टल गई।

Advertisement