नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा (Trinamool Congress leader Mahua Moitra) और बीएसपी सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) समेत विपक्षी दलों के सांसदों ने गुरुवार को संसद की एथिक्स कमिटी (Ethics Committee) की बैठक से वॉकआउट कर दिया है। बता दें कि महुआ मोइत्रा को कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों के संबंध में पैनल के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। इसी पैनल के सवालों से भड़कीं महुआ ने बाहर गुस्से में निकलते हुए कहा कि वे मुझसे गंदे सवाल पूछ रहे थे। TMC सांसद महुआ मोइत्रा संसद (TMC MP Mahua Moitra ) की एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) की पूछताछ से बाहर निकलते ही काफी आगबबूला नजर आईं।
पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने पीएम मोदी पर कसा तंज,अडानी विवाद सुलझाने के लिए क्या ट्रंप से करेंगे बात?
बसपा सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) ने बताया कि महुआ से एथिक्स कमिटी (Ethics Committee) पूछ रही थी कि रात में किस से बात करती हो? इसलिए हमने वॉक आउट किया। उन्होंने कहा कि ‘पर्सनल लाइफ को मुद्दा बनाया जा रहा है। आपको बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra ) आज कैश फॉर क्वेरी केस में संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। महुआ 11 बजे संसद पहुंचीं। एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) ने 2 घंटे तक आईटी, विदेश और गृह मंत्रालय की रिपोर्ट्स की जांच के बाद महुआ को पूछताछ के लिए बुलाया। महुआ ने डेढ़ घंटे तक कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पर्सनल लाइफ को मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया।
#MahuaMoitra #EthicsCommittee #TMC #BJPMPVINODSONKAR
एथिक्स कमेटी के सवालों से भड़कीं महुआ ने बाहर गुस्से में निकलते हुए कहा कि वे मुझसे गंदे सवाल पूछ रहे थे। TMC सांसद महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी की पूछताछ से बाहर निकलते ही काफी आगबबूला नजर आईं। pic.twitter.com/Is5JoD7xgL
— santosh singh (@SantoshGaharwar) November 2, 2023
पढ़ें :- सेबी प्रमुख माधबी बुच के खिलाफ महुआ मोइत्रा ने खटखटाया लोकपाल का दरवाजा, गौतम अडानी को भी घसीटा
इस बैठक के दौरान विपक्षी सांसदों ने बैठक के संचालन के तरीके पर सवाल उठाया है। विपक्षी सांसदों ने कहा कि कमेटी ने मोइत्रा से “व्यक्तिगत और अनैतिक प्रश्न” पूछे और एक सांसद ने बैठक का विवरण बैठक के बीच में ही मीडिया को लीक कर दिया। दोपहर के भोजन के बाद जिरह के दौरान जाहिरा तौर पर हंगामा हुआ। महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में शिकायत दर्ज कराने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई को अपना “जिल्टेड एक्स” कहा। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक समिति के सामने उनके बयान का एक बड़ा हिस्सा देहाद्राई के साथ उनके संबंधों के बारे में था। वे लीक और आरोपों के लिए उन्हें दोषी ठहराती दिखाई दीं।
कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि हमें एथिक्स कमेटी (Ethics Committee) के अध्यक्ष द्वारा मोइत्रा से पूछे गए सवाल अशोभनीय और अनैतिक लगे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत दुश्मनी से प्रेरित हैं वकील के आरोप’ महुआ मोइत्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर खुद को निर्दोष बताया और संसदीय समिति को बताया कि यह आरोप वकील जय अनंत देहाद्राई की दुश्मनी से प्रेरित है, क्योंकि उन्होंने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंध तोड़ दिए थे।
दूसरी तरफ वीडी शर्मा सहित बीजेपी के कुछ सदस्य चाहते थे कि वे आरोपों के मूल हिस्से का जवाब दें और व्यक्तिगत संबंध खराब होने के बारे में ही बात न करें। हालांकि महुआ मोइत्रा ने कैश-फॉर-क्वेरी के आरोपों का खंडन किया है, लेकिन उन्होंने व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी को अपनी संसदीय लॉगिन आईडी देने की बात स्वीकार की है।
एथिक्स कमेटी (Ethics Committee)के चेयरमेन विनोद सोनकर ने कहा कि, महुआ ने जांच में सहयोग नहीं दिया। विपक्षी सदस्यों ने गुस्से में आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि, वे सवाल से बचने के लिए बैठक से बाहर निकले। वह केवल और केवल उन पर आरोप हैं। सवाल से बचने के लिए यह आरोप लगाए हैं।