हजारीबाग। गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, यहां 13 नवंबर को चुनाव है। मुझे मालूम है कि इस चुनाव में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आप लोग परिवर्तन करेंगे न? परिवर्तन कांग्रेस, JMM और RJD की सबसे भ्रष्टाचारी सरकार को बदलकर करना है।
पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश
गरीबों की बात करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अबतक गरीबों के लिए कुछ नहीं किया और न ही JMM ने कुछ किया।मोदी जी ने 10 साल में गरीबों को पक्के घर दिए, घर में पानी, गैस का सिलेंडर, शौचालय और हर गरीब को 5 किलो गेंहू और चावल मुफ्त देने का काम किया।
इसके साथ ही कहा, राहुल बाबा अमेरिका गए, वहां अंग्रेजी में बतियाते हुए उन्होंने कहा कि अब इस देश में आरक्षण की जरूरत नहीं है। आज तो उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी, आज महाराष्ट्र में उलेमा ए हिन्द वालों ने उन्हें एक ज्ञापन दिया, जिसमें कहा कि इस देश के माइनॉरिटी को, मुसलमानों को 10% आरक्षण दीजिए। हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की परमिशन नहीं देता। मगर ये कांग्रेस और JMM वाले अपनी वोटबैंक के लिए मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं।