CM Hemant Soren Oath : झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) में प्रचंड जीत के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन आज गुरुवार को चौथी बार राज्य के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले हैं। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
पढ़ें :- मोदी दशक में भारत में निवेश का वातावरण सुस्त रहा...जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, मेघालय के उनके समकक्ष कॉनराड संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) अकेले शपथ ले सकते हैं।
सूत्रों की मानें तो सीएम हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) को सहयोगी कांग्रेस से अभी तक मंत्रियों की कोई सूची नहीं मिली है। ऐसे में नई सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अगले सप्ताह कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। जेएमएम के पास सीएम पद के अलावा छह मंत्री पद, कांग्रेस के पास चार और आरजेडी के पास एक मंत्री पद रहने की उम्मीद जताई जा रही है। दो सीट जीतने वाली भाकपा-माले सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है।