Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hair Care Tips: वर्जिन बालों की ग्रोथ और चमक बढ़ाने के लिए कॉफी है बेहतरीन

Hair Care Tips: वर्जिन बालों की ग्रोथ और चमक बढ़ाने के लिए कॉफी है बेहतरीन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Hair Care Tips: कॉफी बालों के लिए बेहतरीन माना जाता है। बालों की ग्रोथ बढ़ने से लेकर, कलर करना और भी कई फायदें होते है। वर्जिन बालों में कॉफी लगाने से गजब के फायदे होते हैं। वर्जिन हेयर (virgin hair) उन्हें कहते हैं जिनमें कभी भी किसी प्रकार के केमिकल युक्त चीजों का यूज न किया गया हो।

पढ़ें :- Getting rid of split ends: दो मुंहे बालों से परेशान हैं तो ट्राई करें घर में मौजूद चीजों से बने ये हेयर पैक

आजकल बालों में डाई, कलर, कैरेटिन, रिबॉन्डिंग, स्मूथनिंग और कराने का काफी ट्रेंड है। जिससे बाल खराब होने लगते है। वर्जिन हेयर (virgin hair)  पर कभी भी इन चीजों का इस्तेमाल नहीं किया गया होता है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि वर्जिन हेयर (virgin hair) की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कॉफी का यूज कैसे किया जाता है।

एक विशेषज्ञ के अनुसार कॉफी में पोषक तत्वों और विटामिन का खजाना होता है जो बालों के लिए अद्भूत काम करता है। विशेषज्ञ के अनुसार कॉफी बालों को बेहतर बनाने में हेल्प करती है। इसके एंटीऑक्सिडेंट और यौगिग स्कैल्प को उत्तेजित करते है और बालों को बढ़ाने में हेल्प करते है।

बालों का झड़ना कम करने और उनके दोबारा उगने में हेल्प करने के लिए कॉफी को सिर की त्वचा और बालों पर ऊपर से लगाया जा सकता है। कॉफी में कैफीन की मात्रा बालों के विकास को बढ़ावा दे सकती है और बालों का झड़ना रोक सकती है। कॉफी से बालों में नेचुरली चमक और कलर आता है।

इसके अलावा हेयर वॉश करते समय कॉफी से बालों को धुलने से बालों की डलनेस दूर हो सकती है। प्राकृतिक डाई के रुप में काम करके इसके टेक्चर में सुधार कर सकती है।

पढ़ें :- Frizzy Hair: अंडे का ये हेयरपैक बालों की फ्रिजीनेस को दूर करके बनाएगा सॉफ्ट और शाइनी

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आधा चम्मच कॉफी और शैंपू को मिक्स करके लगा सकते है। झड़ते बालों के लिए इस शैंपू से गीले बालों में लगभग चार से पांच मिनट तक मालिश करें और पानी से धो लें। बालों के लिए कैफीन का उपयोग करना आपके बालों को साफ करने और हाइड्रेट करने का एक शानदार तरीका है।

Advertisement