नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, हमारा झारखंड, देश का सबसे समृद्ध राज्य है, लेकिन यहां की जनता समद्ध नहींं है, क्योंकि यहां विकास का काम होता ही नहीं है। मैं आपसे आज वादा करके जाता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, झारखंड के साथ झारखंडियों को भी हम समृद्ध बनाएंगे।
पढ़ें :- बसपा सुप्रीमो मायावती ने गृहमंत्री अमित शाह पर साधा निशाना, कहा-बाबा साहेब का संसद में अनादर को लेकर देश भर में आक्रोश
बीते 10 वर्षों में पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं। हर गरीब के घर तक शौचालय पहुंचाया, गैस का सिलेंडर पहुंचाया, घर दिया, बिजली पहुंचाई, पीने का पानी पहुंचा रहे हैं और प्रतिमाह मुफ्त राशन भी पहुंचा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा, जेएमएम और राहुल बाबा ने देश को जातियों में बांटने का काम किया है। जबकि मोदी जी ने देश की सिर्फ चार जातियों… गरीब, महिला, युवा व किसानों को ही प्राथमिकता दी है। कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है। 1955 में काका कालेलकर कमीशन बना, जिसने पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश की, लेकिन नेहरू जी नहीं माने। बाद में मंडल कमीशन बना, इसकी सिफारिश भी इंदिरा जी ने नहीं मानी। जब नरेन्द्र मोदी, देश के प्रधानमंत्री बने, तब पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया गया और पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला।
भाजपा जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। अभी-अभी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी को कहना पड़ा कि वादे ऐसे करो, जो पूरे हो सकें। कर्नाटक में, हिमाचल में, तेलंगाना में कांग्रेस ने वादे किए, जो पूरे नहीं हो सके।