Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. लगातार खुजली, जलन और संक्रमण कहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, जरा भी न करें अनदेखी

लगातार खुजली, जलन और संक्रमण कहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, जरा भी न करें अनदेखी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

महिलाओं में योनि में खुजली और जलन या किसी प्रकार का संक्रमण वजाइनल कैंसर का लक्षण हो सकता है। अगर यह खुजली लगातार बनी हुई है और सामान्य दवाओं के बाद भी नहीं सही हो रही है, तो यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा हो सकता है।

पढ़ें :- कैंसर जैसे गंभीर रोग का इलाज सॉरसोप फल से हैं संभव? जानें सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस दावे में कितनी है सच्चाई

वल्वर कैंसर तब होता है जब योनि या वल्वा के आस-पास की स्किन में असामान्य कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती हैं। इसके कुछ प्रारंभिक लक्षणों में शामिल हैं- पुरानी खुजली, यह लक्षण जलन या संक्रमण से जुड़ा हो सकता है, लेकिन लगातार बना रहना गंभीर स्थिति का संकेत हो सकता है।

योनि में जलन या दर्द महसूस होना। प्राइवेट एरिया में कोई असामान्य वृद्धि होना। योनि या वल्वा की त्वचा में रंग परिवर्तन। इसके अतिरिक्त, महिलाओं को संभोग के दौरान ब्लीडिंग, दर्द या जल्दी डिस्चार्ज जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं।

अगर लगातार खुजली होती रहती है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। योनि में खुजली के सामान्य कारण जैसे कि यीस्ट संक्रमण, बैक्टीरियल वेजिनोसिस, या त्वचा की स्थितियों को दवाओं से ठीक किया जा सकता है। लेकिन यदि ये उपाय काम नहीं करते हैं, तो कैंसर या अन्य गंभीर स्थितियों की जांच कराना आवश्यक है।सेफ सेक्स कंडोम का उपयोग करें। यह वैक्सीन योनि कैंसर के खतरे को कम कर सकती है। नियमित पैल्विक टेस्ट करें, नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं। धूम्रपान से बचें यह कैंसर के जोखिम को बढ़ा सकता है।

कैंसर के खतरे को पहचानना और उसका समय पर उपचार कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि आप लगातार खुजली या अन्य लक्षणों का अनुभव कर रही हैं, तो आपको डॉक्टर से परामर्श अवश्य करना चाहिए। अपनी सेहत का ध्यान रखें और नियमित जांच कराएं, ताकि आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रह सकें।

पढ़ें :- नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी ने जीती कैंसर की जंग, सिद्दू ने शेयर किया डाइट चार्ट, देखे पूरी लिस्ट
Advertisement