मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांंधी महाराष्ट्र के नंदुरबार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं जनसभाओं में जो संविधान दिखाता हूं, वो खाली है। नरेंद्र मोदी जी के लिए संविधान खाली है, क्योंकि उन्होंने कभी इसे पढ़ा ही नहीं है। वे कहते हैं कि राहुल गांधी लाल रंग का संविधान दिखाता है। मोदी जी, इसके रंग से हमें फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो इसके अंदर लिखा है, हम उसकी रक्षा के लिए जान देने को तैयार हैं।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
साथ ही कहा, नरेंद्र मोदी कहते हैं- संविधान खाली है, खोखला है। मोदी जी, ये संविधान खोखला नहीं है। इसमें बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध, गांधी जी, फुले जी की सोच है। इस संविधान में हिंदुस्तान का ज्ञान है, देश की आत्मा है। जब नरेंद्र मोदी संविधान को खोखला कहते हैं, तो वे बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध, गांधी जी, फुले जी, अंबेडकर जी का अपमान करते हैं।
राहुल गांंधी ने कहा, संविधान में आपको ‘आदिवासी’ नाम दिया गया है। लेकिन BJP-RSS के लोग आपको ‘वनवासी’ कहते हैं। आदिवासी और वनवासी में बहुत बड़ा फर्क है। आदिवासी का मतलब- हिंदुस्तान के पहले मालिक। वनवासी का मतलब- जल, जंगल, जमीन पर आपका कोई अधिकार नहीं है। आपके इसी अधिकार को बचाने के लिए बिरसा मुंडा जी अंग्रेजों से लड़े थे। आज यही सोच लेकर नरेंद्र मोदी और BJP के लोग घूम रहे हैं।
महाराष्ट्र की सरकार यहां के प्रोजेक्ट्स को दूसरे प्रदेश में भेजती है, इस कारण यहां के लोगों को नौकरी करने दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा, पूरी लिस्ट है..वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर प्लांट से 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, जिसे BJP ने गुजरात भेज दिया। टाटा एयरबस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी BJP ने गुजरात भेज दिया। iPhone के प्लांट से 75 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, जिसे BJP ने महाराष्ट्र से छीनकर गुजरात भेज दिया।
इसके साथ ही कहा, ड्रग पार्क से 80 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, इसे भी गुजरात भेज दिया। GAIL पेट्रोकेमिकल प्लांट से 21 हजार युवाओं को रोजगार मिलता, ये भी दूसरे प्रदेश में भेज दिया। इन सब को जोड़ा जाए तो महाराष्ट्र सरकार ने करीब 5 लाख रोजगार छीन लिए। यही कारण है कि यहां के युवा बेरोजगार हैं। लेकिन हमारी सरकार ऐसा नहीं होने देगी। जो प्रोजेक्ट गुजरात का है, वो उनका रहेगा और जो महाराष्ट्र का है, वो यहां से कहीं और नहीं जाएगा।
पढ़ें :- करहल में युवती की हत्या पर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को घेरा, कहा-आपके गुंडों, माफियाओं और अपराधियों का सच उजागर हो चुका
उन्होंने आगे कहा, भू-अधिग्रहण बिल और PESA कानून लाकर कांग्रेस ने आपके जल-जंगल-जमीन की रक्षा की थी। लेकिन BJP ने सत्ता में आते ही आपको ‘वनवासी’ कहा और आपके अधिकार छीनने शुरू कर दिए। साथ ही कहा, वनवासी का मतलब- आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा न मिले, आपके बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर, पायलट न बनें, आपके बच्चे अपना बिजनेस न खोलें…