Cristiano Ronaldo New Deal: दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने साल 2022 से सऊदी प्रो लीग में अल-नासर क्लब के साथ करार किया था जोकि जून 2025 में समाप्त होने वाला था। अब उन्होंने अल-नासर क्लब के साथ करार को दो साल आगे बढ़ाते हुए एक बड़ी डील की है। जिसके रोनाल्डो के यूरोपियन फुटबॉल में वापसी की अटकलों पर फुल स्टॉप लग गया है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सऊदी प्रो लीग में अल-नासर क्लब के साथ करार आगे बढ़ाने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, ‘एक नया अध्याय शुरू हुआ। वही जुनून, वही सपना। आइए मिलकर इतिहास बनाएं।’ दूसरी तरफ, अल-नासर क्लब ने कहा कि रोनाल्डो का करार अब 2027 तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच फैंस के मन में सवाल होंगे कि अल-नासर क्लब के साथ करार आगे बढ़ाने पर रोनाल्डो को अगले दो साल तक कितनी रकम मिलेगी? और उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? आइये जानते है कि इसके बारे में।
Cristiano Ronaldo is staying at @AlNassrFC until 2027
pic.twitter.com/uVOzvZW4u7 — AlNassr FC (@AlNassrFC_EN) June 26, 2025
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
टॉस्क स्पोर्ट के अनुसार, अल-नासर के साथ करार आगे बढ़ाने के बाद रोनाल्डो को हर साल 178 मिलियन पाउंड (लगभग 2000 करोड़ रुपए हर साल) मिलेंगे। इसके साथ ही फुटबॉलर को दूसरे भत्ते भी दिए जाएंगे। अगर अल-नासर खिताब जीतती है, तो रोनाल्डो 8 मिलियन अलग से दिए जाएंगे। वहीं, 24.5 मिलियन उन्हें साइनिंग अमाउंट मिलेगा। क्लब उनके लिए 4 मिलियन के निजी जेट का खर्च भी उठाएगा।
बता दें कि पुर्तगाल के फुटबॉलर रोनाल्डो का अल-नासर क्लब के लिए अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह इस क्लब के लिए टॉप स्कोरर भी रहे। उन्होंने कुल 25 गोल किए। लेकिन, अल-नासर क्लब अब तक सऊदी प्रो लीग का खिताब नहीं जीत पाया है। फैंस को उम्मीद है कि रोनाल्डो इस बार अपनी टीम को खिताब जरूर जिताएंगे।