नई दिल्ली के नबी करीम स्थित मोतिया खान की गली नंबर चार में रविवार को सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस हादसे में महिला की मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विस्फोट इतना भंयकर था कि मकान की दीवार में एक बड़ा छेद हो गया।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मी बचाव कार्य में जुटे है। पुलिस ने घटना की जांच शुरु कर दी है और आग लगने के कारणों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आग केवल सिलेंडर ब्लास्ट से लगी या इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है।
दिल्ली के मोतिया खान इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 2 दमकलकर्मी घायल हो गए। आग बुझाने के लिए कुल चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।@RJMediaGroups @RJNews_Ncr pic.twitter.com/KGBMtL3Mir
— 𝐁𝐡𝐚𝐯𝐞𝐬𝐡 𝐇𝐢𝐧𝐝𝐮𝐬𝐭𝐚𝐧𝐢
(@nationalDivyang) March 2, 2025
पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...
डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अभियान के दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने से दो अग्रिशमन कर्मी रविन्द्र सिंह और वेद दयाल घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को तुंरत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अतुल गर्ग ने कहा, आग पर काबू पा लेने के बाद बचाव दल ने परिसर की तलाशी ली और चौथी मंजिल पर पूरी तरह से जला हुआ एक शव बरामद किया।